इंदौर में डॉक्टरों की टीम पर पत्थरबाजी कर हमला करने वाले रासुका के तहत बंदी आरोपी तथा कोरोना पॉजीटिव जावेद खान पिता नाजीर खान उम्र 30 वर्ष निवासी इंदौर को जबलपुर जेल में शिफ्ट किया गया था। उक्त आरोपी मेडिकल कॉलेज जबलपुर से फरार हो गया था। जावेद खान को सोमवार की सुबह नरसिंहपुर की मदनपुर चैकपोस्ट पर तैनात पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया। कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा चेक पोस्ट पर तैनात टीम के प्रत्येक सदस्य को 11- 11 हजार रूपये देने की घोषणा भी की गई थी। इस प्रकार टीम को एक लाख रूपये की राशि के चेक जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सम्मान समारोह में दी गई। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा उक्त आरोपी को पकड़ने या पकड़वाने में सहयोग करने वाले को 50 हजार रूपये का ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। टीम द्वारा अपनी सूझबूझ तथा सजगता का परिचय देते हुए आरोपी को पकड़ कर जिले का गौरव बढ़ाने पर प्रशंसा पत्र एवं कुल एक लाख 50 हजार रूपये की राशि का चेक देकर पुरस्कृत किया गया।
ये हुए सम्मानित
टीम में शामिल एएसआई बसंत शर्मा, आरक्षक 699 कमलेश पटेल, वनरक्षक प्रिन्स साहू के पिता, पटवारी अभिषेक सोनी हल्का नम्बर 31/26 ग्राम इमलिया, राघवेन्द्र ठाकुर पटवारी हल्का नम्बर 7 ग्राम खमरिया, पंचायत सचिव ग्राम सर्राबंधी भीष्म शाह, मुकेश चढ़ार ग्राम ग्वारी, घनश्याम साहू ग्राम कोटवार काचरकोना के परिजन, प्रेमनारायण ग्राम कोटवार मदनपुर के परिजन को राशि का चेक सम्मान स्वरूप प्रदान किया गया।
सचिव ने सौंपी इनाम की राशि कोरोना आपदा प्रबंधन कोष में
कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने रासुका के आरोपी को पकड़ने वाली टीम का सम्मान किया। सम्मान स्वरूप प्रदान की गई राशि सचिव सर्राबंधी भीष्म शाह ने कोरोना आपदा प्रबंधन कोष नरसिंहपुर के लिए इस विषम परिस्थिति में सहयोग स्वरूप ईनाम की राशि 5 हजार रूपये कलेक्टर दीपक सक्सेना को सौंपी।
इस दौरान अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, एएसपी राजेश तिवारी, जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव, डिप्टी कलेक्टर डीएस तोमर, एसडीएम तेंदूखेड़ा आरएस राजपूत, तहसीलदार तेंदूखेड़ा पंकज मिश्रा सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।