50 स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाया कोविड का टीका, 25 जनवरी को टीकाकरण का अतिरिक्त सत्र
नरसिंहपुर। जिले में कोविड- 19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत गुरूवार 21 जनवरी को जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में 50 स्वास्थ्य कर्मियों- हेल्थ वर्कर्स का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया। जिले में 405 हेल्थ वर्कर्स को कोविड- 19 का टीका लगाने का लक्ष्य था, जिसमें से शुरू के 4 दिनों में 228 हेल्थ वर्कर्स को कोविड- 19 का टीका लगाया जा चुका है। जिला चिकित्सालय में 25 जनवरी को हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण के लिए अतिरिक्त सत्र में टीका लगाया जायेगा। टीकाकरण के बाद टीके का कोई दुष्प्रभाव नहीं पाया गया। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी है।
अपर संचालक टीकाकरण डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया है कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड एवं भारत बायोटेक की कोवैक्सीन दोनों ही वैक्सीन सुरक्षित और असरकारी हैं।