जिले के ग्राम निवारी के महेश प्रसाद चौरसिया ने परिवार के 4 सदस्यों के साथ एमएलबी स्कूल टीका लगवाने आए। उन्होंने कहा कि परिवार की सुरक्षा के लिए सभी सदस्यों का टीकाकरण जरूरी है। उन्होंने बताया कि मैंने मानसिक नि:शक्त अपनी दो बेटियों प्रीति एवं मोहिनी, बहन रेवती बाई और मेरे भाई की पत्नी सरोज को केंद्र लाकर वैक्सीन लगवाई है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वैक्सीन लगवाएं।
मचवारा से साथ आए 4 दोस्त: जिले के ग्राम मचवारा से एमएलबी स्कूल के केंद्र पर हुकुम साहू, रामसुंदर लोधी, लखन लोधी और महेन्द्र जारौलिया ने एक साथ वैक्सीन लगवाई। युवकों ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए उन्होंने एक साथ आने का निश्चय किया था। केंद्र पर व्यवस्थाएं अच्छी हैं।
गुना के वीरन सेन ने सपत्नीक लगवाया टीका: सोमवार को गुना जिले के निवासी वीरन सेन ने मुशरान वार्ड में बने टीकाकरण केंद्र में अपनी पत्नी रीना सेन के साथ पहुंचकर टीका लगवाया। वीरन सेन सड़क निर्माण एजेंसी में काम करते हैं और अभी उनका काम जिले में चल रहा है। वीरन ने बताया कि हमें इस बात का पक्का भरोसा है कि यदि हम वैक्सीन लगवाएंगे तो कोरोना से सुरक्षित रहेंगे।