गोटेगांव तहसील परिसर में गोली मामले में 15 लोगों पर मामला दर्ज

0
गोटेगांव।  शुक्रवार को तहसील परिसर में दो पक्षों में हुए झगड़े व गोली चलने की घटना में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर मामला दर्ज किया है। जिसमें दोनों पक्षों से 15 लोगों के खिलाफ धारा 294,323, 506, 147,148,149, 336 आइपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार  चंदली पंचायत की मतदाता सूची में रिषीराज की पत्नी का नाम जुड़ा था जिसके संबंध में दर्ज होने वाली आपत्तियों पर तहसील में सुनवाई होना थी। इसी कारण तहसील में ग्रामीणों की मौजूदगी हुई थी। पुलिस ने बताया कि ग्राम चंदली निवासी प्रवीण पिता द्वारका राजपूत की शिकायत पर रिषीराज, धनीराम,  गिरवर, शुभम, निरंजन, तोड़ल, अजेंद्र सिंह, जितेंद्र सोनी के खिलाफ प्रकरण कायम किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष में अजेंद्र पिता महेंद्र राजपूत की शिकायत पर प्रवीण सिंह, द्वारका राजपूत, प्रवेश, मनोज, रघुवीर, गोविंद एवं झामसिंह ठाकुर के खिलाफ प्रकरण कायम कर जांच में लिया है। उल्लेखनीय रहे कि विवाद के दौरान ग्रामीण झामसिंह को चोट लगने पर स्वास्थ केंद्र लाया गया था। जिसने प्रारंभिक जांच में पुलिस को डंडे से चोट लगना बताया था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat