तहसीलदारों ने की अपनी सुरक्षा के लिए सशस्त्र गार्ड की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
नरसिंहपुर । सीधी जिले की कुसमी तहसील के प्रभारी तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में जिले के सभी तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को उन्होंने नृसिंह भवन पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोपित की गिरफ्तारी के साथ खुद के लिए शासन स्तर से सुरक्षा के लिए सशस्त्र गार्ड की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि 1 सितंबर की रात कुसमी तहसीलदार पर जो हमला हुआ है, उससे उनकी हालत नाजुक है। इस तरह की कई घटनाएं भी हो चुकी हैं, लेकिन शासन ने आज तक नायब तहसीलदारों को सुरक्षा मुहैया कराने की दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठाया है। हर बार अतिक्रमण विरोधी अभियान, एंटी माफिया, कालाबाजारी विरोधी अभियान समेत खनिजों के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई, सामान्य प्रशासन विभाग के कार्य तो करवाए जाते हैं, लेकिन जब पर्याप्त सुरक्षा व आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की बात आती है तो कुछ नहीं होता। उन्होंने सामूहिक रूप से निर्णय सुनाते हुए कहा कि अब हम राजस्व विभाग से इतर अन्य विभागों के कार्यों जैसे अतिक्रमण विरोधी, एंटी माफिया, कालाबाजारी विरोधी, अवैध खनन आदि के काम का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने मांग की कि 48 घंटे के भीतर हमलावरों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई हो। साथ ही सभी को सुरक्षा के लिए एक सशक्त्र गार्ड उपलब्ध कराया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में जिले की पांचों तहसील के तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद रहे।