Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: तेज म्यूजिक के साथ कार से दागे पटाखे, राहगीरों को डराया, अब इन्हें ढूंढ रही पुलिस

 

नरसिंहपुर। तेज म्यूजिक के साथ नशे में चूर दबंगों ने कार से प्रतिबंधित चीनी पटाखे दागे, राहगीरों को डराया । अपना यह कारनाामा छिपाने के बजाय हुड़दंगियों ने लाइक्स-कमेंट्स बटोरने के चक्कर में अपनी रासलीला को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

नतीजा अब ये कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों की पुुुलिस को तलाश है।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 9-10 बजे तीन-चार कारों से निकले युवा तेज म्यूजिक सिस्टम पर अज्ञात कारणों के चलते जश्न मना रहे थे। महंगी कारों, बाइक पर सवार झूमते ये लोग स्टेशनगंज से निकलकर बाहरी रोड फिर सुभाष पार्क चौराहे से निकलकर गांधी चौराहा की ओर बढ़े। नगरपालिका चौराहा से आगे बढ़ते ही अचानक इस व्यस्ततम मार्ग पर कारों ने पटाखे छोड़ना शुरू कर दिए। पटाखों की तेज ध्वनि ने अन्य राहगीरों को चौंकाकर रख दिया। शुक्र है कि इन लोगों का ये जश्न किसी हादसे का कारण नहीं बन पाया। हालांकि पटाखों की तेज आवाज ने जिला अस्पताल के ध्वनि प्रतिबंधित क्षेत्र में खलल जरूर डाल दिया। मरीज व उनके परिजन चौंकते नजर आए। करीब आधा घंटे के इस दबंगई से भरे जश्न के बाद वाहनों का काफिला तेजी से शहरी सीमा से बाहर निकल गया।
हीरोगिरी के चक्कर में ढूंढने लगी पुलिस

सोमवार रात सड़कों पर हुड़दंग और जश्न की तस्वीरों वीडियो को दबंगों ने इंटरनेट मीडिया खासकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते ये वीडियो इस कदर वायरल हुए कि इन्हें लाइक करने वालों की संख्या डेढ़ हजार के पार पहुंच गई। इसे देखते हुए दबंगों ने और वीडियो पोस्ट किए, हालांकि उनकी हीरोगिरी की ये कोशिश ही उनके नक्षत्र बिगाड़ने वाली साबित हो गई। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इंटरनेट मीडिया के इन वीडियो को संज्ञान में लेकर पहले इसकी पड़ताल कराई। इसके बाद जब पुष्टि हो गई कि सड़कों पर हुड़दंग के ये वीडियो सोमवार रात के ही हैं तो उन्होंने कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले दबंगों की पड़ताल शुरू कर दी। शाम तक लगभग सभी हुड़दंगियों के नाम कोतवाली पुलिस के पास पहुंच चुके थे। इसके बाद देर रात तक पुलिस आरोपितों की तलाश करती रही।
वीडियो डिलीट करने की कोशिश

कानून व्यवस्था का मखौल उड़ाते जश्न के वीडियो-फोटो दबंगों ने इंस्टाग्राम, वाट्सएप, फेसबुक पर बेफिक्री से अपलोड किए थे। हालांकि दोपहर को उन्हें जैसे ही पता चला कि उनकी करतूत उन्हें कोलाहल कानून समेत बिना अनुमति सड़कों पर रैली निकालकर जश्न मनाने का आरोपित बना सकती है तो उन्होंने तेजी से इंस्टाग्राम समेत अन्य इंटरनेट माध्यमों से वीडियो-फोटो डिलीट करना भी शुरू कर दिए। हालांकि वाट्सएप पर समय अधिक बीत जाने के कारण वे कई ग्रुपों में इसे डिलीट नहीं कर सके। हालांकि उनकी ये कोशिश बेकार गई, एसपी अजय सिंह की अगुवाई में कोतवाली पुलिस ने पहले ही सारे वीडियो अपने कब्जे में ले लिए थे।
जबलपुर से भी आए हुड़दंगी

सड़क पर कारों से बिना अनुमति आतिशबाजी के जश्न में सिर्फ जिले के लोग ही शामिल नहीं थे, बल्कि इसमें जबलपुर से भी हुड़दंगी बुलाए गए थे। जश्न के काफिले की अगुवाई करने वाले सफेद रंग की जो कार शामिल थी वह जबलपुर नाव कॉलोनी गंगानगर निवासी दीपराज राजपूत की थी। पुलिस इसकी भी तलाश कर रही है।
अमन घोषी ने बुलाए थे हुड़दंगी

सड़कों पर उत्पात मचाने वाले लोगों को कथित अमन घोषी ने नरसिंहपुर बुलाया था। ये बात स्टेशनगंज व थाना कोतवाली पुलिस की पड़ताल में सामने आई है।  आतिशबाजी, हुड़दंग के मामले में अब पुलिस इस पर नए सिरे से कार्रवाई करने की जुगत में है।
भारी-भरकम जुर्माना की तैयारी

रैली हो या जश्न, इनके लिए पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अनुसार जिन लोगों ने बीती रात कार में सवार होकर तेज म्यूजिक सिस्टम बजाकर हुड़दंग किया है, उनके खिलाफ भारी-भरकम जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। इन लोगों ने न तो जश्न, रैली के लिए कोई अनुमति ली थी, न ही साउंड सिस्टम को बजाने की स्वीकृति इनके पास थी। आतिशबाजी कर राहगीरों को दहशत में लाने की इनकी कोशिश के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है।