नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा। जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र से 5 फरवरी 2020 को एक किशोरी के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में जिला पुलिस की विशेष टीम ने किशोरी को मुुंबई के ठाणे इलाके में उत्तरप्रदेश के एक युवक के घर से बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी उप्र निवासी युवक के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण और पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। किशोरी की पतासाजी में लगी टीम को जानकारी लगी कि किशोरी के खाते से ठाण्ो क्षेत्र में कियोस्क के माध्यम से पैसो का आहरण किया गया है। जिसके बाद तेंदूखेड़ा पुलिस मुंबई पहुंची और ठाणे पुलिस की मदद से किशोरी को दस्तयाब कर आरोपी अजीत पिता ओंकार नाथ यादव 32 निवासी नथईपुर तहसील ज्ञानपुर जिला भदोही उप्र को पकड़ा।
तेंदूखेड़ा थाना में किशोरी के पिता ने 5 फरवरी 2020 को सूचना दर्ज कराई थी कि उसकी 16 वर्ष 7 माह आयु की बेटी घर में बिना बताए कहीं चली गई गई है। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन व एसडीओपी मेहंती मरावी के मार्गदर्शन में जांच के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक श्रृंगेश राजपूत, एसआइ अक्रजय धुर्वे, रूचिका सूर्यवंशी, आरक्षक शोभा पूर्विया, मदन पटेल, अरविंद शर्मा, लखनलाल की टीम गठित कर किशोरी की दस्तयाबी के लिए निर्देश दिए गए थे। टीम ने मुखबिरों को सक्रिय कर जानकारी जुटाईं, किशोरी के बैंक खाता से संबंधित जानकारियां एकत्रित की गई। जिसमें पता चला कि किशोरी द्वारा ठाणे क्षेत्र से कियोस्क के माध्यम से पैसों का आहरण किया गया है। जानकारी मिलते ही ठाणे पहुंची टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद लेकर अजीत पिता ओंकार नाथ यादव 32 निवासी नथईपुर तहसील ज्ञानपुर जिला भदोही उप्र के घर से पकड़ा। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह ऑटो चलाने का कार्य करता है। उसके द्वारा किशोरी को शादी का लालच देकर बहला फुसलाकर कर लाया गया है। किशोरी द्वारा उसके साथ हुए दुष्कर्म की भी पुष्टि करने पर आरोपित अजीत के विरुद्ध प्रकरण में धारा 366, 376, 376 (एन) भादवि 5 (एल)/ 6 (1) पाक्सो एक्ट का इजाफा कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे केंद्रीय जेल में भेजा गया। प्रकरण मंे सक्रिय भूमिका निभाने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।