Khabar Live 24 – Hindi News Portal

तेंदूखेड़ा में सागौन की 53 नग चिरान व 2 सिल्ली बरामद

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा। मंगलवार को नगर के वार्ड क्रमांक 8 में वन विभाग के अमले ने जितेंद्र पिता रामप्रसाद जाटव के घर दबिश देकर बड़ी मात्रा में सागौन की चिरान बरामद की। साथ ही बनाए जा रहे दरवाजे, खिड़की की लकड़ी बरामद की। अमले ने कार्रवाई में करीब 53 नग सागौन की चिरान एवं 2 सिल्ली बरामद की है। विभाग की कार्रवाई से आसपास क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही। अमले का कहना है कि जितेंद्र फर्नीचर बनाने का कार्य करता है।
वन विभाग को सूचना मिली थी जितेंद्र के घर अवैध रूप से सागौन की लकड़ी रखी है और उसके द्वारा फर्नीचर सहित अन्य कार्यो में लकड़ी का उपपयोग किया जा रहा है। मंगलवार की दोपहर बाद बरमान वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेशचंद जादम, डिप्टी रेंजर स्नेह श्रीवास्तव, राजेंद्र ठाकुर, वनरक्षक रूपनारायण पटेल, नरेंद्र ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर, जितेंद्र पटेल, गीतेश शर्मा, दीपक शर्मा, अंकित पवार, प्रिंस साहू की टीम जितेंद्र के घर पहुंची। कर्मचारियों ने घर की तलाशी लेते हुए सागौन की लकड़ी बरामद की। विभाग ने बरामद लकड़ी की नापजोख करने के बाद जितेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की है।