परिवारवाले काट रहे मूंग, 6 व 9 साल बच्चे चले नर्मदा नहाने, बुझ गए दोनों चिराग, डूबकर मौत
तेंदूखेड़ा थानांतर्गत मार्मिक घटना
नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत नर्मदा के सिमरिया घाट में एक परिवार का हंसता-खेलता परिवार मातम डूब गया। इस परिवार के दोनों चिराग बुझ गए।सोमवार को हुई हृदय विदारक घटना के बाद सिमरिया गांव शोक में डूबा नजर आया। तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी आशीष जैन ने बताया कि सिमरिया निवासी बसंत कहार का नर्मदा तट के पास ही खेत है। जिसमें वह परिवार के सदस्यों के साथ मूंग काट रहा था और उसके दो बेटे प्रतीक 9 व 6 वर्षीय योगेश सहित बहन की बेटी, छोटे भाई के दो बच्चे नर्मदा में नहाने चले गए थे। नहाने के दौरान बसंत की भांजी की चप्पल नर्मदा में बहने लगी तो नहा रहा प्रतीक व उसका भाई योगेश चप्पल पकड़ने लगा और गहरे पानी मे चला गया।
साथी बच्चों ने जब इसकी जानकारी रोते हुए परिवार के लोगों को बताई तो बसंत भी घाट पर आकर तलाशी में जुट गया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के तैराक दल की मदद से एक बच्चे योगेश को कुछ देर में ही खोज लिया।
डूबे बच्चे की तलाशी के लिए होमगार्ड की टीम को भी बुलाया गया। जब टीम पहुंची और नर्मदा में बोट चालू करने लगी तभी सूचना आई कि बिल्थारी में मछली पकड़ने वाले मछुआरों ने दूसरा बच्चा प्रतीक का शव भी बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई की है। अधिकारी ने बताया की बसंत के दोनों बेटे ही थे जिनकी एक साथ मौत होने से परिवार काफी सदमे में है।