Khabar Live 24 – Hindi News Portal

रक्षाबंधन पर्व पर तेंदूखेड़ा की संयुक्त टीम ने 101 लोगों पर लगाया जुर्माना

नरसिंहपुर। जिले में कोरोना वायरस- कोविड- 19 के संक्रमण के बढ़ते मामलों को दृष्टिगत रखते हुये जिला दंडाधिकारी  वेद प्रकाश ने जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।
इस सिलसिले जिले में रक्षाबंधन पर्व पर पुलिस एवं राजस्व विभाग का अमला पूरी तरह मुस्तैद रहा। सम्पूर्ण लॉक डाउन के दौरान अत्यावश्क सेवाओं को छोड़कर प्रतिष्ठान पूर्णत: बंद रहे। नागरिकों द्वारा टोटल लॉक डाउन का पालन किया गया।

तेंदूखेड़ा की संयुक्त टीम ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तय की गई गाइडलाइन के मुताबिक मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की। संयुक्त टीम ने 101 लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुये 17 हजार 100 रूपये का जुर्माना लगाया। निरीक्षण के दौरान बगैर मास्क वाले व्यक्तियों को संयुक्त टीम द्वारा नि:शुल्क मास्क वितरित किये गये। साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिये सावधानी बरतने की समझाइश दी गई।