तेंदूखेड़ा: इस बार की रेगुलर बारिश मचाएगी तबाही, संकेत दे रही बरांझ नदी, इमझिरा में फिर डूबा रपटा पुल

0

 

नरसिंहपुर। बरांझ नदी की बाढ़ से इमझिरा के पास रपटा पुल डूबने के कारण बुधवार को तेंदूखेड़ा-डोभी मार्ग बंद रहा।

नरसिंहपुर। जिले में इस बार होने वाली रेगुलर बारिश तबाही मचा सकती है। इसका संकेत कुछ घंटे की बारिश के कारण डूब रहे रपटा व पुलिया हैं। ताजा मामला तेंदूखेड़ा तहसील का है। यहां पर मंगलवार की रात हुई तेज बारिश्ा से बरांझ नदी उफनाने के कारण इमझिरा पास रपटा पुल फिर डूब गया। जिससे बुधवार की सुबह से शाम तक तेंदूखेड़ा से डोभी मार्ग पर आवागमन बंद रहा। लोग बाढ़ का पानी कम होने का इंतजार करते रहे ताकि आवागमन सुलभ हो सके।
मौसम के डर से लोगांे की बाजारों में सहज आवाजाही नहीं हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग बारिश से घर-गृहस्थी और फसलों को सुरक्षित करने में जुटे हुए है। मंगलवार की रात करेली, गाडरवारा, गोटेगांव, तेंदूखेड़ा, नरसिंहपुर तहसील के कई हिस्सो में बारिश की तेज झड़ी रही वहीं सुबह से शाम तक रूक-रूककर रिमझिम होती रही। जिससे मौसम खुलते ही जहां बाजारों में चहल-पहल दिखती रही वहीं बारिश की फुहारें शुरू होते ही सड़कों पर सूनापन दिखता रहा। तेंदूखेड़ा तहसील क्षेत्र में बारिश की स्थिति अच्छी होने से यहां बरांझ, पाणाझिर, सिंदूर आदि नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसके कारण तेंदूखेड़ा-डोभ्ाी मार्ग पर बरांझ और पाणाझिर की बाढ़ का पानी रपटा पुलों को डुबाते हुए मार्ग अवरुद्ध करने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि बुधवार की सुबह से शाम तक मार्ग बंद रहा जिससे लोग आवागमन नहीं कर सके। कई वर्षो से इमझिरा और डोभी के रपटा पुलों को ऊंचा करने मांग हो रही है लेकिन कार्य नहीं हो रहा है।
24 घंटे में 26.2 मिमी बारिश: जिले में एक जून से 16 जून तक की अवधि में औसत रूप से कुल 173.8 मिमी अर्थात 6.9 इंच वर्षा दर्ज की गई है। 16 जून की सुबह तक बीते 24 घंटे की अवधि में जिले में औसतन 26.2 मिमी वर्षा हुई है। जिसमें तहसील नरसिंहपुर में 7 मिमी, गाडरवारा में 27 मिमी, गोटेगांव में 48 मिमी और तेंदूखेड़ा में 49 मिमी वर्षा आंकी गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार बुधवार 16 जून तक तहसील नरसिंहपुर में 183 मिमी, करेली में 135, गाडरवारा में 144 मिमी, गोटेगांव में 147 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 260 मिमी वर्षा आंकी गई है। इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 96 मिमी अर्थात 3.8 इंच वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 125 मिमी, करेली में 97, गाडरवारा में 66 मिमी, गोटेगांव में 80 मिमी और तेंदूखेड़ा में 112 मिमी वर्षा हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat