नरसिंहपुर। आने वाले होली एवं रंगपंचमी के त्योहार को लेकर जिले में शांति समिति की बैठकों का दौर शुरु हो गया है। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोगों को त्योहार के मद्देनजर शासन-प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के साथ ही कोविड संक्रमण रोकने जारी हुई गाइड लाइन का पालन करने भी कहा जा रहा है। शनिवार को सुआतला थाना परिसर में एसडीओपी मेहंती मरावी ने थाना प्रभारी विजय सेन, एसआइ रजनी शुक्ला सहित अन्य कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों के साथ बैठक की।
बैठक में एसडीओपी श्रीमती मरावी ने उपस्थित सदस्यों से कहा कि जिले में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए सभ्ाी को गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है। होली-रंगपंचमी के दौरान पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था के लिए बल तैनात किया जाएगा। पर्व को शासन के निर्देशों का पालन करते हुए शंाति व सद्भाव के साथ मनाएं। नशा करके उत्पात करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, तेंदूख्ोड़ा विधायक के निज सचिव विनोद श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि बतौर दीप सिंह लाघिंया, चंद्रकांत भाटिया, पत्रकार धर्मेश शर्मा सहित क्षेत्रीय नागरिकों, व्यापारियों की उपस्थिति रही।
जिला स्तरीय बैठक कल 22 को: जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 22 मार्च को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई हाल में होगी। जिसमें आने वाले होली एवं रंगपंचमी त्योहार को लेकर चर्चा होगी। व्यवस्थाओं संबंधी दिशा निर्देश दिए जाएंगे।