तेंदूखेड़ा। तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीज भी जिले के अलावा महानगरों के अस्पतालो में इलाज करा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों को महामारी के दौर में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा के लिए राहत देने विधायक संजय शर्मा ने कलेक्टर को पत्र लिखा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा, रौंसरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी, बोहानी, सिहोरा में 10-10 बिस्तर वाले ऑक्सीजन सुविधा सहित कोविड केयर सेंटर खोले जाएं। सेंटरों के संचालन व आवश्यक संसाधनो के प्रबंधन में जितनी भ्ाी धन राशि व्यय करने की आवश्यकता पड़ रही है वह उनके द्वारा वहन की जाएगी। इन कोव्ािड केयर सेंटरो में दवाईयां, रेम्ाडेशिविर इंजेक्शन, आवश्यक चिकित्सीय उपकरण, ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीने भ्ाी शामिल है। उक्त व्यवस्था की मुख्य एजेंसी सीएमएचओ को बनाया गया है। गौरतलव रहे कि तेंदूखेड़ा में शव वाहन की व्यवस्था के लिए भ्ाी विधायक श्री शर्मा ने नगर परिषद तेंदूखेड़ा को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया है, वहीं जब तक नया वाहन नही आ जाता है तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एक वाहन आरक्षित करने के लिए व्यवस्था की जा रही है। विधायक द्वारा मरीजों को सुविधा देने की जा रही इस व्यवस्था से लोगांे में राहत है कि मरीजों को कोविड केयर सेंटर के जरिए इलाज में सुविधा मिलेगी।