तेंदूखेड़ा। संक्रमणकाल में क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की सुविधा के लिए विधायक संजय शर्मा द्वारा लगातार कार्य कराए जा रहे है। उन्होंने आक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ ही नगर परिषद तेंदूखेड़ा को एक शव वाहन भ्ाी उपलब्ध कराया है। आज विधायक श्री शर्मा द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर तेंदूखेड़ा व रौंसरा स्वास्थ्य केंद्र को एक-एक एंबुलेंस विधायक निधि से प्रदान की जाएगी।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विधायक श्री श्ार्मा ने बीते दिवस नगर परिषद में अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कोविड टीकाकरण, स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति पर चर्चा की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड सहित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी व्यवस्थाएं पुख्ता की जाएं। बरसात के दौरान बीमारियां न फैले इसके लिए योजना बनाकर कार्य किया जाए। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के साथ ही सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाए। निर्माण कार्यो को भी समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कराया जाए। बैठक में तहसीलदार लालशाह जगेत, सीबीएमओ डॉ. एसपी अहिरवार, सीएमओ श्रीकांत पाटर, नगर निरीक्षक श्रृंगेश राजपूत, सब इंजीनियर पवन बघेल आदि मौजूद रहे।