तेंदूखेड़ा: बालिका के मम्मी-पापा गए थे टीका लगवाने, अपहरण कर पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, ऐसे की हत्या
धर्मेश शर्मा
नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा। कोविड-19 के टीकाकरण के लिए जाना तेंदूखेड़ा के एक हंसते-खेलते परिवार को जीवनभर का अमिट दर्द दे गया। घर के बाहर हमउम्र बच्चों के साथ खेल रही उनकी 8 वर्षीय बालिका को पड़ोसी ने अगवाकर पहले उसके साथ दुष्कर्म किया। पहचान उजागर न हो इसके लिए उसने बालिका के मुंह-नाक को बंद कर उसकी सांस को थाम दिया। बालिका का शव मिलने के बाद समूचे क्षेत्र में आक्रोश की लहर फैल गई। एसपी-कलेक्टर से लेकर दो थानों का पुलिसबल तैनात कर दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। बालिका शनिवार को लापता हो गई थी। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था। हालांकि खोजबीन में पहले ही सुराग मिल गया था कि आखिर बच्ची को किसने अपहृत किया है, लेकिन रातभर चली पड़ताल में सफलता नहीं मिल सकी। रविवार सुबह जैसे ही भूसे के ढेर में करीब पांच फीट गहराई में बालिका शव मिला तो सनसनी फैल गई।
शनिवार की दोपहर लापता हुई बालिका के मामले में पुलिस को यह पता चला कि जब बालिका के माता-पिता टीका लगवाने के लिए गए थे तो बालिका घर के पास ही खेल रही थी। साथी बच्चों ने पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक द्वारा बालिका को कमरे में ले जाते हुए देखा था, जो बाद में कमरे को ताला लगाने के बाद दादी को चाबी देकर गायब हो गया था। पुलिस ने कमरे की जांच में भी वहां पड़े गद्दे पर खून के निशान पाए थे। शनिवार रातभर चली कार्रवाई के बाद रविवार सुबह पुलिस ने नगर परिषद के कर्मियों, स्थानीय लोगों की मदद से भूसे के ढेर को हटाना शुरू किया तो करीब 5 फीट नीचे बालिका का शव दबा हुआ मिल गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डॉ. रामेश्वर पटेल, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. देवयानी पटेल की टीम ने एफएसएल जबलपुर से आईं डॉ. सुनीता पटेल की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया। बताया जा रहा है कि शव जिस कमरे से मिला है वहां आरोपी युवक आता-जाता रहता था और उसका परिवार दूसरे मकान में रहता था।
मौके पर पहुंचे ये अधिकारी: रविवार की सुबह ही पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, एएसपी सुनील शिवहरे टीम सहित तेंदूखेड़ा पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करने के साथ ही पीड़ित परिवार से मिले। मामले की जांच में लगीं एसडीओपी मेहंती मरावी, सुआतला थाना प्रभारी ज्योति दिखित ठाकुर, करेली थाना प्रभारी अनिल सिंघई, तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत, एसआइ अक्रजय धुर्वे, एसआई रुचिका सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आरोपी को दिलाएंगे फांसी की सजा: घटना से पीड़ित परिवार को ढाढंस बंधाते हुए पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने भरोसा दिलाया कि कार्रवाई में किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। आरोपी को फांसी की सजा दिलाने पुलिस हर संभव कार्रवाई करेगी। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। वहीं दोपहर बाद पहुंचे कलेक्टर वेदप्रकाश ने भी पीड़ितों को सांत्वना देकर उन्हें न्याय दिलाने का भ्ारोसा दिलाया है। साथ ही विधायक संजय शर्मा ने भी घटना को दुखद बताते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शीघ्र ही आरोपित को पकड़कर उसे फांसी की सजा दिलाई जाए।