Khabar Live 24 – Hindi News Portal

तेंदूखेड़ा: मासूम के अपहरण-हत्या के संदेही के नजदीक पहुंची पुलिस, आज या कल गिरफ्त में होगा नितिन पटेल

नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा में बीती 5 जून को अपहरित 8 साल की मासूम बिटिया के अपहरण के बाद 6 जून को उसकी लाश पुलिस को बंद मकान के अंदर भूसे में दबी मिली थी। इस मामले में तेंदूखेड़ा पुलिस की जांच में संदेही के तौर पर मकान मालिक नितिन पटेल की तलाश थी। पिछले चार दिन से पुलिस को दिन-रात छका रहे इस संदेही के नजदीक आखिरकार पहुंचने में पुलिस को सफलता हासिल हो गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार   आज या कल या अगले 48 घंटे के अंदर अपहरण-हत्या के मामले में संदेही नितिन पटेल उसकी गिरफ्त में होगा। सूत्रों की मानें तो संदेही आरोपी नितिन पटेल वारदात के बाद से कभी सड़क मार्ग तो कभी रेलमार्ग के जरिए पुलिस-जीआरपी, आरपीएफ को चकमा देकर मध्यप्रदेश की सीमा को पार कर गया था। हालांकि पुलिस इसके रिश्तेदारों पर भी नजरें गड़ाई हुई थी। नितिन पटेल पर इनामी राशि भी बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में मध्यप्रदेश की सीमा से लगे अन्य राज्यों की पुलिस को भी नितिन पटेल की फोटो-हुलिया के बारे में अवगत करा दिया गया था। जिसके चलते समीपवर्ती राज्यों की पुलिस भी लगातार अलर्ट मोड मंे थी। बताया जा रहा है कि बुधवार को संदेही गुजरात प्रांत में पुलिस की जद में आ गया है। जिसे नरसिंहपुर लाने की तैयारी की जा रही है। यहां पर उसकी अधिकृत रूप से गिरफ्तारी की जाएगी।
पैसेंजर ट्रेन व नितिन पटेल की लोकेशन रही एक
5 जून से पुलिस संदेही नितिन पटेल की मोबाइल ट्रेसिंग कर उसे तलाश रही है। बताया जा रहा है कि इसकी लास्ट लोकेशन करेली रेलवे स्टेशन के आसपास ट्रेस की गई थी। इस दौरान खास बात ये रही कि जिस वक्त नितिन की काल ट्रेसिंग रेलवे स्टेशन पर थी, उसी वक्त यहां प्लेटफॉर्म से इटारसी की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भी छूट रही थी। इसके बाद से ये माना जाने लगा था कि संदेही ट्रेन में सवार होकर फरार हो गया है। वह जिले की सीमा में नहीं है।