Khabar Live 24 – Hindi News Portal

तेंदूखेड़ा: 7 दिन तक छात्राओं को मिली वैपन ट्रेनिंग, अंतिम दिन आम लोगों को दिया जागरूकता का संदेश

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा। एनसीसी के माध्यम से प्रशिक्षण पा रहीं छात्राएं सुरक्षा की दृष्टि से जहां आत्मनिर्भर बनेंगी, वहीं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शिविरों के माध्यम से मिलने वाले प्रमाण पत्र बहुत काम आते हैं।
ये बात तेंदूखेड़ा के संतमोनी सर्वोदय महिला महाविद्यालय में बालिका एनसीसी के 7 दिवसीय शिविर समापन अवसर पर एसडीओपी मेहंती मरावी ने कही। इस मौके पर प्रबंध निदेशक डॉ. प्रकाश जैन, प्रभ्ाारी नगर निरीक्षक अक्रजय धुर्वे, सीएमओ नीलम चौहान, प्राचार्य किरण प्रभा जैन, हिंदी माध्यम के प्राचार्य कमल कुमार शास्त्री, समाजसेवी किशोर राय, मनीषा राय, तपतीरानी दत्ता ने भी व्यक्तित्व विकास के शिविरों की महत्ता आदि पर विचार रखे।


रैली निकालकर प्रस्तुत किए नुक्कड़ नाटक: कमांडेंड कर्नल मकसूद अली खान व एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट रोमी मालवीय के निर्देशन में 7 दिनों तक चले ड्रिल और वेपन कैंप के माध्यम से न केवल बालिका कैडेट्स को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए बल्कि कोरोना संक्रमण से बचाव, व्यसनमुक्त समाज निर्माण, बालिका सुरक्षा के साथ राष्ट्र के प्रति समर्पण व त्याग जैसे विभिन्न् विषयों पर नगर के मुख्य मार्गों से अलग-अलग रैलियां निकालकर नुक्कड़ नाटिकाओं की प्रस्तुति दी गई। इसमें व्यसनों के दुष्प्रभावों, जल संरक्षण व पानी को बर्बादी से बचाने, पर्यावरण सुरक्षा, कोरोना महामारी से बचाव से संबंधित सुझाव व तरीके बताए गए। शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली रितु पटैल, दुर्गा काछी, अफरीन खान को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।