Khabar Live 24 – Hindi News Portal

तेंदूखेड़ा: कांग्रेस में बढ़ा संजय का कद! केंद्र सरकार के खिलाफ पैदल यात्रा में कांग्रेसी एकजुट

तेंदूखेड़ा। किसानों के समर्थन में पैदल यात्रा पर विधायक संजय शर्मा, एनपी प्रजापति, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी व अन्य।

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा। केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसान धरने पर है। इनका मनोबल बढ़ाने और समर्थन देने प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर कुछ दिन पूर्व चक्काजाम, धरना आदि का आह्वान किया गया था लेकिन कई जिलों में कांग्रेसी एकजुट नहीं हो सके। वहीं शुक्रवार को नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा विधायक ने पार्टी के वरिष्ठों-कनिष्ठों को एक मंच पर लाकर न सिर्फ एकजुट किया बल्कि केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हुंकार भरी। विधायक संजय शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार से शुरू हुई 35 किमी की पदयात्रा में पूर्व विस अध्यक्ष एनपी प्रजापति, गाडरवारा विधायक सुनीता पटेल भी शामिल रहे। संगठन में संजय शर्मा के कद का आकलन इस बात से भी किया जा सकता है कि इस पदयात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भी विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होंने तो इस पदयात्रा को किसानों के समर्थन में पहली पदयात्रा तक करार दिया।
बटेसरा से सरस्वती पूजन और नर्मदाजी के पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हुई इस पदयात्रा में राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सीपी मित्तल ने पहुंचकर किसानों की लड़ाई में विधायक संजय शर्मा द्वारा प्रारंभ की गई इस पहली पदयात्रा की सराहना की। उन्होंने 26 जनवरी की घ्ाटना और आंदोलन को दबाने की साजिश बताते हुए स्पष्ट किया कि निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह मिलकर संपूर्ण देश को बर्बाद करने पर तुले हुए हंै। सुनियोेजित तरीके से षड्यंत्र पूर्वक देश को बेचने की साजिश चल रही है।
गारंटी लेने से पीछे भाग रही सरकार

पदयात्रा में पहुंचे मध्यप्रदेश विधानसभ्ाा के पूर्व अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने स्पष्ट किया कि सफेद झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री ने अपनी सफेद दाढ़ी भ्ाी बढ़ा रखी है। 80 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों ने केेवल बिल वापस लेने की बात कही है, तो सरकार मानने तैयार क्यों नहीं है। विपक्ष की भ्ाूमिका में बैठी यदि कांगे्रस किसानों की सही बात का समर्थन कर रही है तो भ्ााजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। राममंदिर निर्माण के नाम वर्षों पूर्व 14 हजार करोड़ एकत्रित किए गए थे, उसका हिसाब भ्ााजपा क्यों नहीं देना चाहती, श्री प्रजापति ने बजट महंगाई और विभ्ािन्न् मुद्दों पर काफी विस्तार से अपनी बात रखी।
यह यात्रा भोपाल तक जाएगी

गाडरवारा विधायक सुनीता पटैल ने भ्ाी इस पद यात्रा में शिरकत करतेे हुए बटेसरा ग्राम के मतदाताओं का धन्यवाद आभ्ाार प्रकट करते हुए राजनीति की शुरुआत की बात रखतेे हुए स्पष्ट किया कि आज संपूर्ण प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है। प्रशासन के माध्यम से सही बोलने वाले लोगों की जुबान दबाई जा रही है। किसानों के अधिकारों को लेकर यदि इस लड़ाई का शंखनाद समर्थन विधायक संजय शर्मा ने किया है तो यह भोपाल तक इसी तरह ले जाने के लिए पूरे किसान तैयार बैठे हैं।
गुजरात का माफियातंत्र हावी

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मैथलीशरण तिवारी ने भ्ाी अपनी बात रखते हुए स्पष्ट किया कि हरित क्रांति और बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने वाली राष्ट्रनेत्री स्व. इंदिरा गांधी के माध्यम से किसानों के हितों को लेकर विभ्ािन्न् काम किए गए थे। लेकिन गुजरात केे माफियातंत्र का आज संपूर्ण भ्ाारतवर्ष में बोल बाला है, जो तानाशाहपूर्ण तरीके से देश को बेचने का काम कर रहे है।
किसानों के लिए हर कदम उठाने के लिए तैयार

तेंदूखेड़ा क्षेत्र के विधायक संजय शर्मा ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर शुरू की गई इस पदयात्रा का मूल उद्देश्य किसानों का समर्थन ओैर किसानों पर हो रहे अत्याचारों को दूर करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज संपूर्ण देश में प्रधानमंत्री की मनमानी चल रही है। कभ्ाी नोटबंदी तो कभ्ाी जीएसटी के माध्यम से लोगों को छला जा रहा है। इस देश को अडानी और अंबानी के लिए गिरवी रख दिया गया है। आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देना भ्ााजपा को नागंवार गुजरता है। आंदोलन को दबाने की साजिश रची जाती है। आंदोलन से गुम हुए लगभ्ाग 200 किसानों का आज तक कोई पता नहीं चल पाया है। भ्ाारत की संसद में बैठे सांसदों के लिए अब किसानों की वेदना भी नहीं दिख रही है। सब के सब चुप और मौन होकर बैठ गए हैं। किसानों के समर्थन में जो भी कदम उठाना पडेगे उसके लिए तेंदूखेड़ा क्षेत्र की जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयार है। हर परिस्थिति से जूझने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। जिस जनता के माध्यम से हम विधानसभ्ाा संसद में पहुंच पातेे हैं और जिस अन्न्दाता की बदोलत भ्ाूखे पेटों की भ्ाूख बुझ पाती है, आज उसी के साथ यदि कुछ होता है तो प्रत्येक जनप्रतिनिधि का दायित्व यही बनता है कि उसकेे लिए सड़कों पर उतरने के लिए तैयार रहना चाहिए। शुभ्ाारंभ्ा यात्रा के उपरंात विभ्ािन्न् ग्रामों में आयेाजित की गई नुक्कड़ सभ्ााओं के माध्यम से वरिठ नेता रामेश्वर नीखरा, दीवान शैलेंद्र सिंह, संदीप पटैल, सुनील जैन, प्रदीप रघ्ाुवंशी, अजय गुप्ता, रवि नामदेव, संतोष पटैल, सुरेंद्र ढिमोले, शोभ्ाा डाली सिंघ्ाई मोना कौरव सहित विभ्ािन्न् वक्ताओं ने भ्ाारतीय जनता पार्टी की कृषि बिल को लेकर किसानों के साथ किए जा रहे, अत्याचार, महंगाई व विभिन्न् बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। शपथ के साथ आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि के साथ किसानों का काफिला आगे बढ़ा। सिहोरा गांव में विधायक व उनके साथ चल रहे यात्रियों ने विश्राम किया। शनिवार को ये यात्रा गाडरवारा जाएगी।
इनकी रही उपस्थिति: इस पदयात्रा में कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप रघ्ाुवंशी, देवेंद्र पटैल, चंद्रशेखर साहू, महेेंद्र तिजोड़ी वाले, लाखन सिंह पटैल्ा, शिवकुमार बसेड़िया, सेेठ ज्ञानचंद्र, जिनेश जैन, नरेंद्र राजपूत, उमाकांत दुबे, रामगोपाल गूजर, सुनील उदेनिया, संतोष पेठिया, पीतम पटैल, वीरेंद्र मोदी, अनीता शेखर जायसवाल, सौरभ्ा शर्मा, सपना वर्मा, प्रीति मिश्रा, अर्चना जायसवाल, राजेंद्र रघ्ाुवंशी, कमलेश पुजारी, राजेश राय, अजय ओझा, उमाशंकर दुबे, राकेश मोहन दुबे, अरविंद जैन, कीरत पटैल, डॉ।देवेंद्र प्रताप, ओमप्रकाश पटैल, विपिन राजपूत, दीवान लेखराज सिंह, मनीष कौरव, जितेंद्र पटैल, शंकर पटैल, मिस्टर कीर, परेश यादव, विजय आजाद, महेश साहू, डपली भ्ौया, छोटे राजा, बंटू गु’ता, पी।डी। मिश्रा, कमल जैन, ग्ाोविंद शर्मा, संतोष शर्मा, आनंद बसेड़िया, विपिन स्थापक, मनोज पाठक, अजय शर्मा राधेश शर्मा, अशोक ठाकुर, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने अपने साथियों के साथ उपस्थित थे।