Khabar Live 24 – Hindi News Portal

हंस-हंसकर होंगे लोटपोट, बोर्ड परीक्षा का तनाव होगा छू मंतर, बच्चों को जरूर दिखाएँ मीम्स

हर दिन 2 से 3 मीम्स सोशल मीडिया पर किए जा रहे शेयर, फ़िल्मी कलाकारों के काल्पनिक संवाद गुदगुदाने वाले।

आनंद श्रीवास्तव, नरसिंहपुर।

सीबीएसई समेत एमपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे बच्चे और अभिभावक इ

दिनों निश्चित रूप से तनाव में हैं। बच्चे खुश रहें इसके लिए घरों में तरह- तरह के

जतन किये जा रहे हैं। वहीं सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा दे रहे बच्चों को खुश रखने के लिए पहली बार एक अनूठा प्रयोग किया है। इसमें सीबी

एसई ने परीक्षा और परिणाम से सम्बंधित रोचक, मनोरंजक मीम्स का सहारा लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल किएजा रहे मीम्स देखने वाले को हंस- हंसकर लोटपोट करने वाले हैं। इन्हें सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। बच्चों से लेकर बड़े तक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। सीबीएसई का उद्देश्य भी यही है की इन मीम्स के जरिये बोर्ड परीक्षा का तनाव बच्च्चों पर से घटाया जाए। मनोरंजक रूप से परीक्षा से महत्वपूर्ण बातों को आसानी से बच्चों और उनके अभिभावकों को समझायी जाए। शिक्षा विशेषज्ञों के अनुसार भले ही ये मीम्स सीबीएसई ने जारी किए हों, लेकिन ये एमपी बोर्ड के बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए भी फायदेमंद है।

 

इन विषयों पर तैयार किए हैं मीम्स

इस तरह के हैं मीम्स

मीम्‍स में द‍िखाया गया है क‍ि क‍िस तरह छात्र परीक्षा देने से पहले अच्‍छा द‍िखता है और परीक्षा खराब जाने के बाद वह उदास हो जाता है। परेश रावल, जॉनी लीवर जैसे कॉमेडी कलाकार के डायलॉग भी डाले गये हैं। इसके अलावा मुन्नाभाई एमबीबीएस, थ्री इडियट्स आदि फिल्म के कई डायलॉग पर भी मीम्स बना हुआ हैं.।सीबीएसई हर द‍िन दो से तीन मीम्‍स शेयर कर रहा है, ज‍िसे छात्र और अभि‍भावक भी अपने पेज पर शेयर कर रहे हैं। इन मीम्‍स पर मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं। सीबीएसई ने कठि‍न व‍िषयों के ल‍िये खास तैयारी कर रखी है। बोर्ड के अनुसार कठ‍िन व‍िषयों की परीक्षा के द‍िन सीबीएसई व‍िशेष तरह के मीम्‍स जारी करेगा।


सीबीएसई का ये मजाकिया अंदाज दरअसल बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों को तनावरहित दिनचर्या प्रदान करना है। ताकि उन्होंने जो पढ़ा है, उसके प्रति आश्वस्त हो सकें। उनका आत्मविश्वास बढे। हर अभिभावक को सीबीएसई के मीम्स अपने बच्चों को दिखाने चाहिए।
अपूर्व मित्रा
पीजीटी गणित, केंद्रीय विद्यालय नरसिंहपुर।