नरसिंहपुर: खामघाट मामले में डेढ़ माह पहले मजिस्ट्रेट का था आदेश-दर्ज करो एफआईआर, थाना प्रभारी कर रहे सबूत का इंतजार
इनका ये है कहनापटवारियों के खिलाफ एफआईआर के आदेश तो हैं लेकिन उनकी गिरफ्तारी सबूत एकत्र होने पर ही की जा सकती है। तहसील कार्यालय से हमने दस्तावेज मांगे हैं लेकिन वे अब तक नहीं मिले। जैसे ही दस्तावेज पूरे हो जाएंगे, आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।अनिल सिंघई, थाना प्रभारी, करेली।हमने करेली थाना पुलिस को आरोपी पटवारियों के खिलाफ सभी सबूत, दस्तावेज उपलब्ध करा दिए हैं। इसके बाद भी पुलिस को लगता है कि दस्तावेज कम हैं, या हमने नहीं दिए तो वे हमें बता दें।मीनाक्षी जायसवाल, नायब तहसीलदार, सिहोरा वृत्त गाडरवारा।सभी जरूरी दस्तावेज और पटवारियों के विरुद्ध सबूत करेली पुलिस को कलेक्टर न्यायालय के आदेश पत्र के साथ ही उपलब्ध कराए जा चुके हैं। प्रकरण में एफआईआर के साफ आदेश हैं। पुलिस को और किन दस्तावेजों की जरूरत है, वह बताए। दोनों पटवारियों पर कार्रवाई क्यों रुकी है, इसका हम पता लगाएंगे।राजेश मरावी, तहसीलदार, गाडरवारा।