नरसिंहपुर। नर्मदा के रिछावर घाट में सोमवार को एक युवक युवती की लाश एक चुनरी से बंधी हुई पानी मे उतराते मिली। घटना की जानकारी लगने के बाद पलोहाबड़ा पुलिस ने मृतको की शिनाख्त तेंदूखेड़ा थाना के ग्राम बीकोर निवासी आशाराम पिता बाबूलाल लोधी 22 व लक्ष्मी पिता गोपाल लोधी 18 वर्ष के रूप में की है। दोनों मृतक बीती 20 मई से घर से गायब बताए जा रहे है। सोमवार की सुबह पलोहाबड़ा पुलिस को सूचना मिली कि रिछावर घाट पर नर्मदा में दो शव उतरा रहे है।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को निकलवाया तो सामने आया कि एक चुनरी में दोनों बंधे हुए थे। पुलिस ने शवों की तलाशी के साथ आसपास के थानों में पतासाजी की तो मृतको की शिनाख्त आशाराम व लक्ष्मी के रूप में हुई। पलोहाबड़ा थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा ने बताया कि शवो का पोस्टमार्टम कराने कार्रवाई की गई है। दोनों मृतको के सम्बंध में जानकारी ली जा रही है। उनके परिजनों का बयान होने के बाद ही पता चल सकेगा कि दोनों यंहा तक कैसे पहुंचे। वंही तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी आशीष जैन ने बताया कि मृतका के परिजन कुछ दिन पूर्व थाना आए थे और उन्होंने मौखिक जानकारी देते कहा था कि वह रिपोर्ट नही लिखा रहे है लेकिन यदि पुलिस लड़के के पिता और उसके साथ वाले को बुलाकर पूछ लेगी तो उनकी बेटी का पता चल जाएगा। श्री जैन ने बताया कि उन्होंने इसके बाद लड़के के पिता और उसके एक साथी को बुलाया था लेकिन वह कुछ नही बता पाए कि वह कन्हा है। लड़की के परिजन जो अपनी बेटी को नाबालिग कह रहे थे उनसे बेटी की आयु सम्बन्धी कोई दस्तावेज लाने कहा था लेकिन वह घर गए तो फिर लौटकर नही आए। दोनों 20 मई की रात से गायब बताये जा रहे है।