इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जेलवाणी में गीत- संगीत ऐसा माध्यम से जो मानव जीवन में बदलाव ला सकता है। यह मंच जेल में छिपी प्रतिभा को आगे लाने का कार्य भी बखूबी कर सकता है। कोरोना महामारी के कारण जेल में मुलाकात बंद होने से लोगों को होने वाली निराशा व चिंता को गीत- संगीत के माध्यम से दूर किया जा सकता है। इसका बंदियों के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव देखा गया है।
जेल अधीक्षक सुश्री शैफाली तिवारी ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जेल उप अधीक्षक सुभाष कुमार सागर, सहायक जेल अधीक्षक संतोष हरियाल एवं सुश्री शिल्पा छत्तर और जेल का स्टाफ मौजूद था।