Khabar Live 24 – Hindi News Portal

  रेलवे से मिली सहमति तो त्योहार बाद बंद होगा बरगी क्षेत्र का फाटक

नरसिंहपुर। त्योहार का समय है तो बरगी क्षेत्र के लोगों का शहर में आना जाना अधिक रहेगा। ऐसे समय में रेलवे फाटक बंद करना और रेलवे द्वारा ब्रिज का कार्य कराया न्यायसंगत नहीं है। जो कार्य अभी किया जा रहा है वह दीपावली के बाद शुरू किया जाए। कुछ यही तर्क और मांग शनिवार की रात रेलवे फाटक के पास हुई बैठक दौरान बरगी क्षेत्र के नागरिकों ने एसडीएम के समक्ष रखी। जिस पर अधिकारियों ने निर्णय लिया कि नागरिकों की मांग के संबंध में कलेक्टर से चर्चा की जाएगी। रेलवे के अधिकारियों से भ्ाी बात होगी यदि वह सहमति देेंगे तो त्योहार बाद कार्य शुरू होगा।
बैठक में एसडीएम आरएस बघेल, तहसीलदार नितिन राय, एसडीओपी कौशल सिंह, स्टेशनगंज थाना प्रभारी अमित दाणी के अलावा ब्रिज का कार्य करने वाले ठेकेदार व अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति रही। नागरिकों ने कहा कि त्योहार के मौके पर फाटक बंद रहेगा तो उन्हें शहर में जाने के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ेगी। फाटक के आसपास के व्यापारियों को भी नुकसान होगा। एसडीएम श्री बघेल ने कहा कि नागरिकों की समस्या से रेलवे को अवगत कराया जाएगा। जिला प्रशासन स्तर से जो भी समस्याएं संभव होंगी वह हल की जाएंगी। रेलवे के अधिकारी यदि इस बात पर स्वीकृति देते हैं कि ब्रिज का कार्य वह दीपावली बाद कर लेंगे तो फाटक को त्योहार तक खुला रखा जाएगा। फाटक बंद कब करना है और कार्य अभी शुरू होगा या बाद में यह निर्णय रेलवे को करना है।