Khabar Live 24 – Hindi News Portal

सागर के कोरोना संक्रमित दीपक ने बरमान के दस लोगों को कराया कोरंटाइन

नरसिंहपुर। सागर जिले के कोरोना संक्रमित दीपक तिवारी ने सोमवार 11 मई को बरमान के नर्मदा तट धरमपुरी में आकर खारी विसर्जित की थी। पूजा-पाठ के लिए पंडित, नाई, नाविक की सेवाएं ली थी। सागर पहुंचने के बाद जब दीपक की ट्रेवल हिस्ट्री सामने आई तो नरसिंहपुर जिले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गुरुवार 14 मई को जिला प्रशासन के आदेश पर बरमान में टोटल लॉकडाउन किया गया। दीपक के संपर्क में आने वाले नाई, पंडित समेत दस अन्य लोगों को एहतियातन कोरंटाइन किया गया है। वहीं यह जानकारी जिलेेमें आग की तरह फैल चुकी है।

बुधवार को जारी कोरोना संक्रमितों की संभावित सटीक संख्या से डरा जिले का मनमानस बरमान की इस घटना से बैचेन हो उठा है। वहीं बरमान क्षेत्र में पुलिस की निगरानी-चौकसी बढ़ चुकी है। अधिकारियों की टीम उन लोगों को खास तौर से तलाश रही है जो खारी विसर्जन के दौरान धरमपुरी घाट पर गए थे। गुरुवार को वस्तुस्थिति का जायजा लेते एसडीएम संघमित्रा बौद्ध भी बरमान पहुंचीं। एसडीएम ने बताया कि चिंहिंत 10 लोगों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इनसे जुड़े अन्य लोगों की जांच के संबंध में कार्रवाई होगी। बरमान चौकी प्रभारी ओपी शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी लगते ही तत्काल 4 लोगो को आशीर्वाद गार्डन में बने क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया था। अन्य और भी जो लोग है उनकी पड़ताल की जा रही है। सभी लोगों से भी कहा जा रहा है कि जो भी व्यक्ति सागर निवासी दीपक तिवारी के बरमान आगमन दौरान संपर्क में आया हो वह प्रशासन को सूचित करें।