सेवा और दान में मिसाल कायम कर गए नरसिंहपुर के डॉक्टर. निशुल्क इलाज के साथ दान किए 11 लाख

कोविड 19 आपदा कोष में करीब 60 लाख का प्रशासन के पास आया दान

0

नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण को रोकने जिला प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिलकर सहयोग कर रहे शहर के चिकित्सक मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। मरीजों की निशुल्क सेवा से लेकर नकद सहायता में इनका योगदान सर्वाधिक रहा है। व्यक्तिगत स्तर पर चिकित्सक अभी तक करीब 9 लाख रुपए का दान कर चुके हैं। वहीं अब कोविड 19 जिला आपदा कोष में कलेक्टर दीपक सक्सेना को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नरसिंहपुर शाखा ने 2 लाख 1 हजार रुपए की सहायता का चेक सौंपा। शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे आईएमए के सदस्य, पदाधिकारियों ने प्रशासन को हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया। इस तरह चिकित्सकों द्वारा अब तक करीब 11 लाख रुपए की सहायता आपदा कोष में जमा कराई जा चुकी है।

शनिवार को आईएमए द्वारा दी गई सहायता में डॉ प्रदीप गुप्ता 11 हजार , डॉ हंसराज सिंह 41 हजार, .डॉ पराग पराडकर 10 हजार, डॉ आशीष उपाध्याय 31 हजार, डॉ विजयंत जैन 11 हजार, डॉ सन्दीप पटेल 12 हजार, राजीव राठौरिया 11 हजार, डॉ शशिकांत अग्रवाल 11 हजार, डॉ मनीष सिसोदिया 11 हजार, डॉ गुरुचरण चौरसिया 10 हजार, डॉ अभिषेक नीखरा 11 हजार, डॉ अभिषेक चान्दोरकर 10 हजार, अशोक शर्मा 10 हजार, डॉ शरद गुप्ता 5 हजार, डॉ हेमंत लालवानी 5 हजार और डॉ संदीप साहू ने 5 हजार रुपए का योगदान दिया। वहीं कोविड 19 आपदा रहत कोष में अब तक सभी संगठनों और व्यक्तिगत दान द्वारा करीब 60 लाख रुपए की मदद आ चुकी है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat