महिला सैन्य पुलिस का पहला बैच भारतीय सेना में शामिल
बेंगलुरु स्थित कोर्स ऑफ मिलिट्री पुलिस सेंटर एंड स्कूल (सीएमपी सी एंड एस) ने 8 मई को द्रोणाचार्य परेड ग्राउंड में 83 महिला सैनिकों के पहले जत्थे की परेड का आयोजन किया ।
बेंगलुरु में शनिवार को CMP सेंटर एंड स्कूल के कमांडेंट ब्रिगेडियर सी दयालन ने परेड की समीक्षा करते हुए नई महिला सैनिकों को बधाई दी और बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग से जुड़े पहलुओं पर 61 हफ्तों की ट्रेनिंग के सफलतापूर्वक समापन पर उन्हें शुभकमानाएं दीं । प्रोवोस्ट ट्रेनिंग के दौरान पुलिसिंग ड्यूटी और युद्ध में बंदी बनाए जाने वाले कैदियों के मैनेजमेंट, सभी वाहनों और सिग्नल कम्युनिकेशन को चलाने और उनके रखरखाव की जानकारी दी गई ।