लॉक डाउन के 15 वें दिन जिले की पहली चोरी, चौकसी को चकमा देकर उड़ाई बाइक
आमगांव बड़ा में बिजली विभाग के लाइनमेन की बाइक चोरी
नरसिंहपुर। लॉक डाउन की अवधि में जिले के थाना क्षेत्र चोरी-चकारी की घटना से मुक्त थे, लेकिन रविवार को लॉक डाउन के 15 वें दिन पुलिस चौकसी को चकमा देने में चोर कामयाब रहे। करेली थानांतर्गत आमगांव बड़ा में बाइक चोरी की घटना सामने आई है। इसकी रिपोर्ट आमगांव चौकी में दर्ज कराई गई है। पीड़ित आकाश विश्वकर्मा पिता विजय विश्वकर्मा ने बताया कि उसका घर आमगांव बड़ा में पानी की टंकी, बाखर के पास है। शनिवार रात करीब 12 बजे उसने अपनी काले रंग की एमपी 49 एमपी 0401 बाइक घर के आँगन में अन्य दो मोटरसाइकल के साथ खड़ी की थी। इसके बाद पूरा परिवार सो गया था। सुबह उठने पर उसके बाइक गायब थी। गांव में पूछताछ के बाद भी जब पता नहीं लगा तो पीड़ित ने आमगांव चौकी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थी बधुवार गांव के पावर हाउस में लाइनमेन पद पर तैनात है। इस सम्बन्ध में जब 12 बजकर 46 मिनट पर आमगांव चौकी से जानकारी चाही गई तो फोन उठाने वाले पुलिसकर्मी का कहना था कि, मुंशी जी नहीं हैं, आएंगे तो उनसे पूछकर बता दूंगा।