Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गृह प्रवेशम कार्यक्रम के तहत जिले के 3 हजार 982 हितग्राहियों का कराया गया गृह प्रवेश

नरसिंहपुर।  प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत शनिवार को कोविड- 19 अवधि में राज्य स्तर पर 2 लाख आवासों का डिजीटल गृह प्रवेशम कार्यक्रम प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इसमें नरसिंहपुर जिले के 3 हजार 982 निर्मित आवासों का डिजीटल गृह प्रवेश भी शामिल है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  कमलेश कुमार भार्गव ने बताया कि कोविड-19 की अवधि के दौरान जिले में 3 हजार 982 आवासों का निर्माण पूर्ण हुआ। इसमें जनपद पंचायत चीचली में 566, चांवरपाठा में 561, गोटेगांव में 708, करेली में 513, नरसिंहपुर में 1244 और सांईखेड़ा में 390 आवासों का निर्माण पूर्ण किया गया।
ग्राम लिंगा में राज्यसभा सांसद ने कराया गृह प्रवेश
प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के गृह प्रवेशम कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार 12 सितम्बर को जिले के चांवरपाठा विकासखंड के ग्राम लिंगा में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने नवनिर्मित आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया। इस दौरान उन्होंने ग्राम लिंगा के रामसिंह पिता कंछेदी का गृह प्रवेश कराया।
सीईओ जनपद चांवरपाठा ने बताया कि ग्राम लिंगा में 218 आवास प्राप्त हुये थे, जिनमें से 163 का निर्माण हो चुका है।


ग्राम आमगांव में विधायक जालमसिंह ने कराया गृह प्रवेश
  प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत शनिवार 12 सितंबर को ग्राम पंचायत आमगांवबड़ा में डिजिटल गृह प्रवेशम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विधायक  जालम सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत आमगांवबड़ा में वर्तमान में जिले के सर्वाधिक 407 कुल आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ। लक्ष्य के मुकाबले ग्राम पंचायत में 392 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं एवं शेष आवास भी प्रगतिरत हैं।