Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: निर्माण कार्यों के लिए रेत की दर प्रति ट्राली 2 हजार रूपये निर्धारित

 

नरसिंहपुर. जिले की ग्राम पंचायतों में प्रगतिरत निर्माण कार्यों के लिए रेत खनिज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रगतिरत निर्माण कार्यों में रेत की आपूर्ति के लिए रेत की दर प्रति ट्राली दो हजार रूपये निर्धारित की गई। इसकी एवज में रेत ठेकेदार द्वारा पंचायत को निर्धारित ईटीपी रसीद दी जायेगी। संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक यंत्री निर्माण कार्य के लिए आवश्यक रेत की गणना कर इसकी जानकारी जिला खनिज अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। इसके आधार पर निर्धारित दर पर रेत की आपूर्ति की जायेगी।

बैठक में खनिज अधिकारी, जिले के अधिकृत रेत ठेकेदार मे. धनलक्ष्मी मर्चेंडाईस प्रा.लि. होशंगाबाद के प्रतिनिधि समशेर सिंह तोमर, जिला सरपंच संगठन के अध्यक्ष दिनेश भारद्वाज मौजूद थे।