नरसिंहपुर। लॉकडाउन के कुछ दिन पहले तक जबलपुर से निजामुद्दीन तक आने-जाने वाली 12191 और 12192 श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन संक्रमित थी। इसका खुलासा भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय द्वारा नरसिंहपुर पुलिस को भेजे गए पत्र से हुआ है। पत्र में आरक्षित श्रेणी में सफर करने वाले 10 ऐसे यात्रियों के नाम नरसिंहपुर पुलिस को मुख्यालय से मिले हैं, जिन्होंने वाया इटारसी, भोपाल-नई दिल्ली के बीच यात्रा की थी। सूची मिलने के बाद शनिवार को पुलिस निगरानी में इन चिन्हित यात्रियों की मेडिकल जांच जिला अस्पताल में कराई गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भोपाल में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने पर जब इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली गई तो पता चला कि इनमें से बहुत से श्रीधाम एक्सप्रेस के यात्री थे। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने पीएसटीएन डाटा के आधार पर एहतियातन ऐसे लोगों की लिस्ट प्राप्त की, जिन्होंने जबलपुर से वाया इटारसी, भोपाल होते हुए हजरत निजामुद्दीन के बीच यात्रा की थी। अलग-अलग जिलों के यात्रियों की लिस्ट सम्बंधित जिलों के पुलिस विभाग को उपलब्ध कराई गई है।
पुलिस निगरानी में यात्रियों की मेडिकल जांच
श्रीधाम एक्सप्रेस से भोपाल- नईदिल्ली तक की यात्रा करने वाले चिन्हित लोगों की कोतवाली पुलिस ने शनिवार को जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराई। इन लोगों ने 18 मार्च के पहले तक दिल्ली की यात्रा की थी। जिला अस्पताल में दो परिवारों के 6 सदस्य जांच कराने पहुंचे थे। हालांकि जांच कराने आए लोगों का कहना था कि दिल्ली से लौटकर वे 18 मार्च को जिला अस्पताल में अपनी जांच कराने आए थे, लेकिन यहाँ आइसोलेशन वार्ड बंद था। स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने पर भी उन्होंने जांच नहीं की। इन यात्रियों के अनुसार अचानक एक माह बाद उन्हें जांच के लिए पुलिस महकमे से बुलावा आ गया।
भोपाल-दिल्ली से आए लोगों की पुलिस को दें जानकारी
नरसिंहपुर जिले में बाहर से आने वाले लोगों के बारे में पता कर उन्हें होम कोरन्टाइन किया जा रहा है। हम लगातार बाहर से आने वालों पर भी नजर रख रहे हैं। आम लोगों से अपील है कि वे इंदौर के अलावा, भोपाल-दिल्ली की यात्रा करने वाले लोगों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि जिले को सुरक्षित रखा जा सके।
राजेश तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर।