समारोह के दौरान आकाशवाणी और दूरदर्शन के कलाकार ऋषि विश्वकर्मा एवं जयंत विश्वकर्मा ने साथी कलाकारों के साथ बुंदेली लोक गायकी की शानदार प्रस्तुति दी। इन कलाकारों ने बुंदेली राई, सुमिरन, फाग व कातक की प्रस्तुति दी। इसके बाद नर्मदा आल्हा का गायन किया, जिसमें देवी भगत व बुंदेली नर्मदा क्षेत्र की पहचान बंबुलियों की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके बाद कबीर भजन प्रस्तुत किये गये। इन भजनों में आध्यात्मिकता के साथ आधुनिक संदर्भों को भी समाहित किया गया। तत्पश्चात बुंदेलखंड की विशेषताओं एवं लोक परंपराओं पर आधारित लोक गीत में बुंदेली चित्रण की सुमधुर प्रस्तुति दी, जिसे श्रोताओं से भरपूर सराहना मिली।
इसके बाद लेखक हेमंत देवलेकर के नाटक चिड़ियाघर का मंचन किया गया। नाटक का निर्देशन आनंद मिश्रा ने किया। नाटक की प्रस्तुति सघन सोसायटी भोपाल द्वारा की गई। नाटक में हास्य व्यंग के माध्यम से सामाजिक विद्रूपताओं को उकेरा गया, जिसका दर्शकों ने आनंद लिया।
इस मौके पर अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, एसडीएम राधेश्याम बघेल, अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।