चोरी की वारदात बढ़ी, खेत से 61 एल्यूमिनियम पाइप चोरी
नरसिंहपुर। बरमान चौकी क्षेत्र के ग्राम सूखा ढिगसरा से चोरों ने दो किसानों के खेतों में रखे 61 एल्युमीनियम पाइप चोरी कर लिए। एक किसान के पाइप तो हालनुमा कमरे में रखे थे जिन्हें चोर काटकर ले गए और उनमें लगे कुछ नोजल वहीं पर छोड़ गए। जबकि दूसरे किसान के पाइप सिंचाई के लिए खेत में बिछे थे। मामले में बरमान पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है।
घटना में बताया जाता है कि किसान दिनेश शर्मा के खेत में धान की सिंचाई के लिए 21 एल्युमीनियम के पाइप रखे थे जिन्हें चोरों ने मंगलवार की रात गायब कर दिया। इसी तरह किसान राजकुमार पाठक के खेत पर बने हालनुमा कमरे में रखे 40 पाइपों को भी चोरों ने काट-काटकर गायब कर दिया। किसानों का कहना है कि एल्युमीनियम के पाइप महंगे मिलते है और अब कम किसान ही इनका उपयोग करते है। एक पाइप की कीमत करीब ढाई हजार रूपये होती है। घटना से दोनों किसानों को करीब एक लाख रूपये का नुकसान आंका जा रहा है।