5 अगस्त से होगें कालेज में एडमीशन
भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी और निजी कॉलेजों में स्नातक यूजी कोर्स के पहले वर्ष में 5 से 20 अगस्त तक और स्नातकोत्तर पीजी कोर्स के पहले सेमेस्टर में 13 से 28 अगस्त तक प्रवेश दिए जाएंगे। कोरोना की वजह से सारी प्रक्रिया तीन माह बिलम्ब से प्रारंभ होगी। नवीन सत्र की क्लासेस 1 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। छात्रों को शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद तय तारीख से पहले मूल दस्तावेज एवं अन्य दस्तावेज कॉलेज में जमा करना अनिवार्य होगा। प्रवेश प्रक्रिया पोर्टल epravesh.mponline.gov.in के माध्यम से संचालित की जाएगी। सिर्फ पहला चरण ऑनलाइन होगा। इसके बाद दो चरण कॉलेज लेवल काउंसलिंग होगी। सीएलसी भी ऑनलाइन माध्यम से ही होगी। यूजी की प्रक्रिया 26 और पीजी की प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी। एनसीसी, एनएसएस, स्पोर्टस का फायदा लेने के लिए सिर्फ छात्रों को कालेज भौतिक सत्यापन के लिए जाना होगा, जिसका आनलाइन सत्यापन नहीं हो सकेगा।