Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर।
प्रदेश में कोरोना महामारी के तेजी से हो रहे फैलाव के कारण सात जिलों से लगने वाली नरसिंहपुर की सीमाएं पूरी तरह से सील हैं। बावजूद इसके घुसपैठ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रायसेन और जबलपुर की सीमाओं से लगे खेतों की पगदंडियों के सहारे लोग जिले में आना-जाना कर रहे हैं। इस तरह घटनाएं प्रशासन के लिए चुनौती के साथ परेशानियां भी पैदा कर रहीं हैं। शनिवार को बिना अनुमति जिले में प्रवेश की कोशिश कर रहे एक दर्जन से अधिक लोगों को मदनपुर चेकपोस्ट से वापस किया गया। जिला प्रशासन ने अंदेशा जताया कि ये लोग अन्य रास्तों से पैदल चोरी-छिपे घर पहुंचने की कोशिश कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार को तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत रायसेन जिले की सीमा पर स्थित मदनपुर चेकपोस्ट के जरिए 13 लोग जिले में प्रवेश कर रहे थे। इन पर नजर पड़ते ही चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इन्हें रोका और कड़ी पूछताछ की। इन लोगों ने बताया कि वे सभी लोग तेंदूखेड़ की ग्राम पंचायत पड़रिया जा रहे हैं, लेकिन पुलिसकर्मियों ने ऐसा नहीं होने दिया। सभी 13 लोगों के नाम और फोन नंबर लेकर उन्हें वापस लौटा दिया गया। वहीं जिला प्रशासन ने इन लोगों के नाम-फोन नंबर जारी करते हुए अंदेशा जताया कि पैदल आ रहे ये लोग खेतों की पगदंडियों, नदी किनारों आदि से जिले में प्रवेश कर सकते हैं। इसलिए नागरिकों से अलर्ट रहने की अपील की गई है।
जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा सोशल मीडिया पर जारी की गई सूची के अनुसार पड़रिया पंचायत के लिए निकले लोगों में लीलाधर पिता भगवान नामदेव, मोबाइल नंबर 6261761534, विजयपाल/भगवान सिंह मो. 7067739962, दीनदयाल/मुन्नालाल लोधी मो.6265103996, केवल/सीताराम लोधी मो.8305225870, बाबूलाल/गणेश प्रसाद लोधी मो. 6267077875, शिवम/परसराम ठाकुर मो. 9340348669, श्रीराम/मुन्नालाल लोधी मो. 9522686798, रामवती/श्रीराम लोधी, नीलेश/भोलाराम लोधी मो.8815312195, आरती/नीलेश लोधी, मोहन/थंमन यादव, साहब/दीवान लोधी शामिल हैं। नागरिकों से अपेक्षा की गई है कि यदि इन लोगों के जिले में प्रवेश की कोई जानकारी प्राप्त होती है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या जिला कंट्रोल रूम में दें।
जिले में लॉक डाउन के चलते अनिवार्य सेवाओं के लिए ही पंपों से पेट्रोल-डीजल उपलब्ध हो रहा है। ऐसे में जिले की सीमाओं से लगे गांवों में कतिपय लोग अन्य जिलों से पेट्रोल-डीजल के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दे रहे हैं। इस तरह की दर्जनों शिकायतें जिला प्रशासन के पास पहुंच रहीं हैं। इस संबंध में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने भी माना कि सबसे अधिक घुसपैठ की शिकायतें रायसेन और जबलपुर जिले की सीमाओं से मिल रही है। अवैध रूप से नरसिंहपुर जिले की सीमा में प्रवेश कर रहे लोग चेकपोस्ट के बजाय उथली नदियों के रास्ते होकर खेतों की पगदंडियों के सहारे आना-जाना कर रहे हैं। यद्यपि उन्होंने ये भी कहा कि हम स्थानीय ग्रामीणों से लगातार आह्वान कर रहे हैं कि वे किसी भी तरह से घुसपैठ करने वाले लोगों की जानकारी प्रदान करें। इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों को भी चौकसी बढ़ाने कहा है।