मिल सकती है खरीददारी के लिए कुछ जरूरी चीजों के सशर्त छूट
जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की तीसरी बैठक हुई आयोजित
नरसिंहपुर/ अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर व सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव की मोजूदगी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरूवार को जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की तीसरी बैठक आयोजित हुई। समूह द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न आपात स्थिति के नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप आकस्मिक कार्ययोजना तैयार कर उसके क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने पर चर्चा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु लिए गए निर्णयों की समीक्षा कर आने वाले समय में वायरस को फैलने से बचाने के लिए बेहतर रणनीति तैयार करना था।
बैठक में सुझाव दिये गये कि मोहल्लों की किराना दुकानों को खोला जाये, ताकि लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी कर सकें। इस संबंध में कहा गया कि 20 अप्रैल के बाद कुछ जरूरी चीजों के सशर्त छूट मिले इस पर विचार किया जायेगा। जिले के निजी अस्पताल बंद है, जिससे कि लोग दूसरे अस्पतालों में इलाज नहीं करा पा रहे हैं। कई जगहों पर अधिकारी- कर्मचारियों का सम्मान किया जा रहा है। उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। अधिकारी/ कर्मचारी सभी विभाग के (पुलिस विभाग सहित) इस बात का ध्यान रखा जावे कि किसी भी प्रकार के सम्मान कार्यक्रम न होने दें और ना ही वहां पर शामिल हों और कोई भी जनसामान्य ऐसा करते हैं तो उनको मना भी करें।
रेलवे लाइन के माध्यम से बहुत से लोगों का आवागमन जारी है कृपया इस हेतु उचित कार्यवाही की जाना चाहिये, ताकि रेल मार्ग से कोई भी व्यक्ति जिले में या जिले से बाहर न जा सके। जिले में जहां भी गरीब वर्ग के लोग रहते हैं, जिनका घर/ मकान पक्का है एवं आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, उन लोगों को भी राशन प्रदाय किया जाये। किसानों को बही के आधार पर आने- जाने हेतु 3 दिवस के अंदर 1 से 2 लीटर पेट्रोल प्रदाय किया जा सकता है। मेडिकल स्टोर्स पर जो भी दवाई लेने आते हैं उन सभी की स्क्रीनिंग करायी जाये। बैठक में एसडीएम एमके बमनहा, सीएमओ किशन सिंह ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. एनयू खान, पंकज गुप्ता, नीलेश जाट मौजूद थे।