निर्देशों का उल्लंघन करने पर नरसिंहपुर में तीन दुकानें सील
कोविड- 19 की गाइड लाइन और लॉक डाउन के नियम- निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए एसडीएम नरसिंहपुर महेश कुमार बमनहा ने संयुक्त टीम के साथ जिला मुख्यालय के कंदेली क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोविड- 19 के नियम निर्देशों का पालन नहीं करने पर तीन दुकानों मुशरान भवन के पास अफजर इंजीनियर्स, पुत्री शाला के पास मोहित किराना स्टोर्स व स्टेशन रोड जैन मंदिर के सामने युअर च्वाईस मेंस वियर को सील कर नोटिस जारी किये गये। साथ ही कोविड- 19 की गाईड लाइन का पालन नहीं करने वाली 10 दुकानों के संचालकों से 9100 रूपये का जुर्माना लिया गया। निरीक्षण के दौरान मास्क नहीं लगाने वाले 175 व्यक्तियों को मास्क प्रदान किये गये। नागरिकों और दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, हाथों का साबुन- पानी से बार- बार धोने, सेनेटाइज करने आदि के संबंध में समझाइश देकर आवश्यक निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम के साथ तहसीलदार राजेश मरावी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर, टीआई और संबंधित अमला मौजूद था। एसडीएम ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे न तो बगैर मास्क लगाये ग्राहकों को कोई भी सामग्री बेचें और ना ही बगैर मास्क लगाये सामान खरीदने आये ग्राहकों को सामग्री बेचें।