Khabar Live 24 – Hindi News Portal

तहसीलदार ने की लाकडाउन उल्लंघन पर तीन दुकानें सील

नरसिंहपुर/बरमान। जिले में 4 अगस्त तक घोषित लॉकडाउन के बावजूद कस्बाई इलाकों मं कतिपय व्यापारी गुपचुप दुकानें खोलकर आदेशों की अवहेलना में लगे हैं। शिकायतों पर इनके खिलाफ कार्रवाई भी जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को कस्बा की तीन दुकानों के खिलाफ सीलबंदी की कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार करेली तहसील के अंतर्गत बरमान में नायब तहसीलदार अनामिका सिंह, चौकी पुलिस के एएसआई मूलचंद यादव, ग्राम पंचायत सचिव अरुण शर्मा, पटवारी अतुल उपाध्याय व ग्राम कोटवार भरत मेहरा ने क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान तीन दुकानें खुली पाईं गईं। इन दुकानों को सील करते हुए संयुक्त टीम ने वैधानिक कार्रवाई की। बताया जाता है कि इस कार्रवाई को देख एक व्यवसायी दुकान के भीतर तीन ग्राहकों को बंद कर भाग खड़ा हुआ। अमले के जाने के बाद इन्हें बाहर निकाला गया। वहीं मास्क न लगाकर बेवजह घर से निकले लोगों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की गई। लोगों को घर के अंदर रहने की हिदायत दी गई।