Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नेताओं-अफसरों की पहचान नहीं आई काम, जेब ढीली करने पर ही बनी बात!

नरसिंहपुर। पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल में गुरूवार को फिर औचक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। मदन महल से शुरू हुई ये चेकिंग श्रीधाम, नरसिंगपुर, पिपरिया रेलवे स्टेशन के बीच की गई। इस दौरान दर्जनों यात्री अनियमित यात्रा करते पकडे गए । खासकर आरक्षित श्रेणी के कोचों में अनियमित यात्रा करने वालों से जुर्माना वसूला गया । इनमे से कुछ ऐसे भी महानुभाव रहे जो उड़नदस्ते को रेल अफसरों, विधायकों, सांसदों आदि की धौंस देते, पहचान बताते नजर आए। हालांकि इनके ये टोटके काम नहीं आए। आख़िरकार बड़ी कार्रवाई से बचने इन्हें अपनी जेब ढीली करनी ही पड़ी। जुर्माना राशि भरने के बाद ही ये छूट सके। इसी तरह रेलवे स्टेशनों पर भी

घेराबंदी कर बिना टिकट यात्रा करने वालों से जुर्माना वसूला गया। ये सघन चेकिंग अभियान मंडल के वरिष्ठ डीसीएम मनोज गुप्ता के निर्देशन चलाया गया । 24 सदस्यीय टीम ने 11 ट्रेनों 11272,11033,11062,22187,51188,12322,11464,12150,22972,11053,15559 में दबिश देकर 109535 रुपए की जुर्माना राशि वसूली।