नरसिंहपुर: सांसद कैलाश सोनी बोले-नगरीय क्षेत्र की सीमा से बाहर लगें टोल बूथ, संगठनों ने सौंपे ज्ञापन

0

नरसिंहपुर। करेली नगरीय क्षेत्र की सीमा में फिर से टोल बूथ लगाए जाने की तैयारी सामने आते ही किसानों-नागरिकों का विरोध शुरू हो गया है। राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी ने भी लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव को पत्र लिखकर टोल नाका को नगरीय क्षेत्र की सीमा के बाहर शुगर मिल के आगे स्थापित कराने मांग कर दी है। रास सदस्य ने नगरीय क्षेत्र की सीमा में टोल लगने से होने वाले नुकसान और पूर्व में हुई घटनाओं को भी बताया है।

करेली। रास सदस्य कैलाश सोनी को ज्ञापन देते हुए नागरिक।

नगर पालिका करेली क्षेत्र के अंतर्गत करेली-गाडरवारा रोड पर स्थित शुगर मिल के पहले पुन: टोल टैक्स नाका स्थापित किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। राज्यसभा सदस्य श्री सोनी ने टोल टैक्स नाका को करेली नगर सीमा के बाहर शुगर मिल के आगे स्थापित किए जाने लोनिवि के मंत्री श्री भार्गव को पत्र लिखा है। रास सदस्य श्री सोनी ने पत्र में कहा है कि स्टेट हाइवे 22 पिपरिया-जबलपुर मार्ग पर करेली नगर सीमा के अंदर शुगर मिल आती है। जिसमें यहां के एवं आसपास के नागरिकों, शुगर मिल व्यापारियों, किसानों, कर्मचारियों के वाहनों का प्रतिदिन आना जाना होता है। अभी वर्तमान में यहां टोल टैक्स नाका प्रारंभ होने जा रहा है। पूर्व में नाके का पुराना पाइंट करेली शुगर मिल के पहले नगर सीमा में था। इस कारण नाके पर आए दिन झगड़े होते रहे है एवं पूर्व में 2 लोगों की जान जा चुकी है। उस समय तय हो गया था कि नाका नगरीय क्षेत्र के बाहर बना लेंगे। नियमानुसार नगरीय सीमाओं में टोल बूथ बनाना वैधानिक भी नहीं है। श्री सोनी ने पत्र में लोनिवि मंत्री को बताया है कि इस संबंध में नागरिकों के ज्ञापन मिले है।इस मामले को लेकर जन आक्रोश भी व्याप्त है। रास सदस्य श्री सोनी के प्रतिनिधि अखिलेश ज्योतिषि ने बताया कि श्री सोनी ने इस संबंध में एमडी मप्र सड़क कार्पोरेशन, कलेक्टर, ई पीडब्ल्यूडी एवं सीएमओ करेली से भी दूरभाष पर संपर्क किया गया है। उन्होंने कहा है कि टोल टैक्स नाके का वसूली प्वाइंट करेली शुगर मिल व नगरीय क्षेत्र की सीमा के बाहर बनेगा तो लड़ाई-झगड़ों की संभावनाएं नहीं रहेंगी एवं शहर की शांति व्यवस्था भी बनी रहेगी। इसलिए टोल नाके को कहीं भी नगर की सीमा के बाहर बनाया जाए एवं तत्काल करेली शहर के अंदर टोल निर्माण कार्य रोका जाए।

करेली। नगरीय सीमा में टोल बूथ लगने का विरोध जताकर तहसील में ज्ञापन देते हुए किसान-नागरिक।

नागरिकों-किसानों ने कहा नगर की सीमा में टोल बनने से बढ़ेगीं घटनाएं:गाडरवारा-करेली रोड पर टोल टैक्स नाका नगर सीमा में पुन: स्थापित किए जाने से लोगों में आक्रोश है और लोग विरोध प्रदर्शन कर मांग कर रहे है कि टोल नाका नगरीय क्षेत्र की सीमा से बाहर बनाया जाए। यदि नगर की सीमा में टोल बनेगा तो फिर अप्रिय घटनाएं बढ़ेंगी। किसानों, नागरिकों ने राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी को ज्ञापन दिया साथ ही कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को दिया। ज्ञापन सौंपते समय अखिलेश ज्योतिषी, संतोष रघुवंशी, मुकेश रघुवंशी, राजेंद्र रघुवंशी गुड्डा, संतोष बनवारी, कृपाल सोहल, अशोक पटेल, अभिषेक रघुवंशी, महेश रघुवंशी, कालूराम सोनी, भारत रघुवंशी, महेंद्र पाराशर, सुरेंद्र रघुवंशी, बीएस राजपूत, एड.परिहार, मुन्न्ू पटेल, सुदेश पटेल, राकेश रघुवंशी, गोविंद पटेल, दिनेश रघुवंशी, पप्पू महाराज, शरद पटेल, शुभम रघुवंशी, सौरभ आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat