Khabar Live 24 – Hindi News Portal

करेली में टोटल लाॅक डाउन,1 मरीज और मिलने से कलेक्टर ने किया लाॅक डाउन

नरसिंहपुर। आईसीएमआर से प्राप्त रिपार्ट में करेली के एक व्यक्ति के संक्रमित होने के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने करेली में कर्फ़्यू लगा दिया गया है। इस संबंध में उन्होने बताया कि जबलपुर से रॉयल सिटी जेपी वार्ड करेली निवासी हैदराबाद से आये व्यक्ति के कोरोना पॉज़िटिव होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अतः व्यापक जनहित में कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत कोरोना पाजिटव के निवास स्थान से जेपी वार्ड करेली की व्यवहारिक सीमा क्षेत्र को कन्टेन्मेंट एरिया घोषित किया गया है। व्यवहारिक सीमा क्षेत्र का निर्धारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर द्वारा किया जायेगा। कन्टेन्मेंट एरिया में सभी प्रकार की गतिविधियाें को प्रतिबंधित किया गया है। नगरपालिका करेली के शेष सीमा क्षेत्र में टोटल लाक डाऊन कर्फ़्यू घोषित किया जाता है। कर्फ़्यू क्षेत्र में 24 घंटे हास्पीटल, मेडिकल दुकान और अन्य स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं चालू रखने तथा सुबह 7 से 10ः00 बजे तक दूध वितरण को छोड़कर शेष समस्त अन्य गतिविधियों प्रतिबंधित रहेगी।