Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गाडरवारा: काल बनकर आए ट्रैक्टर ने गिराई दीवार, मलबे में दबकर बुझ गए तीन चिराग

सोमवार को धौखेड़ा गांव पहुंचे कलेक्टर-एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया।

 नरसिंहपुर। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की धमाचौकड़ी, बेतरतीब परिचालन आए दिन सड़क हादसों को अंजाम दे रहीं हैं। पलोहाबड़ा के धौखेड़ा में तो काल बनकर आए ट्रैक्टर ने खेलकूद रहे तीन चिरागों को बुझा दिया। ट्रैक्टर की टक्कर से ढही दीवार के मलबे में चार बच्चे दब गए थे। इनमें से एक घायल है, जबकि तीन की असमय मौत हो गई। घटना रविवार शाम की है। हादसे के बाद ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हृदयविदारक घटना की जानकारी लगने के बाद गांव में तनाव व गम का माहौल रहा। सोमवार सुबह कलेक्टर-एसपी समेत राजस्व व पुलिसबल मौके पर पहुंचा। गाडरवारा विधायक सुनीता पटैल ने भी पीड़ितों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।


जानकारी के अनुसार गाडरवारा तहसील के अंतर्गत धौखेड़ा गांव में रविवार की शाम एक ट्रैक्टर थ्रेसर लेकर गांव के सोनू पटेल के यहां जा रहा था, जो उसके घर की दीवार से टकराया तो दीवार और उसमें लगा लोहे का भारी भरकम दरवाजा गिर गया। इससे दीवार से लगकर खेल रहे बच्चे प्रशांत पिता कढ़ोरी धानक 12, सूरज पिता मुन्न्ीलाल धानक 12, करन पिता फूलसिंह धानक 9 एवं तनुज पिता राजेंद्र मेहरा 7 वर्ष चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही बच्चों के परिजन व ग्रामीण एकत्र हो गए, उन्होंने मलबे में दबे बच्चों को जैसे-तैसे निकालकर गाडरवारा सिविल अस्पताल भेजा। यहां प्रशांत व सूरज की डॉक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी, जबकि करन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पलोहा पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक मल्लू पिता विष्णु धानक 29 वर्ष को गिरफ्तार कर धारा 304 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी सोनू पटैल का बटियादार बताया जाता है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार सुबह कलेक्टर वेदप्रकाश व एसपी अजय सिंह दल-बल के साथ धौखेड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मदद का भरोसा दिया।