नरसिंहपुर। सोमवार को मुंबई से वनारस जाने वाली डाउन महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन के एस 4 कोच में परिवार के साथ यात्रा कर रहे 10 वर्षीय का सिर चोट लगने से जख्मी हो गया। जिसकी सूचना जबलपुर कंट्रोल रूम से मिलने के बाद नरसिंहपुर स्टेशन पर रेलवे डॉ. आरआर कुर्रे ने बालक का इलाज कर दवाईयां दीं। चोट की वजह यह बताई गई कि बालक नीचे की सीट पर बैठने के दौरान जंप कर रहा था तो ऊपर की सीट उसके सिर में लगी और खून बहने लगा। रेलवे डॉक्टर श्री कुर्रे ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद प्लेटफार्म क्रमांक एक पर बालक के इलाज के लिए ट्रेन आने का इंतजार किया। सोमवार की दोपहर करीब 2 बजकर 36 मिनट पर ट्रेन आते ही एस 4 कोच में बर्थ क्रमांक 80 पर सवार यात्री मोहम्मद फहीम पिता मोहम्मद खोहिम खान 10 निवासी मुंबई जिसे सिर में चोट लगी थी उसका इलाज किया। बालक के सिर से काफी खून बह रहा था। जिसके सिर के घाव को साफ करते हुए पट्टी बांधी गई और उसे आवश्यक दवाईयां दी गईं। साथ ही स्वजनों को समझाया गया कि यात्रा के दौरान सावधानी रखी जाए। इस दौरान आरपीएफ से श्री दुबे, मेडीकल टीम से श्री त्रिपाल, एम सुंगध आदि की उपस्थिति रही।