Khabar Live 24 – Hindi News Portal

16 -17 फरवरी को रिस्तेदारी में जाने का प्लान बना रहे हों तो जरा पता कर लें कि ट्रेन है की नहीं

नरसिंहपुर। बगरातवा और सोनतलाई के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है। बस इसमें सिंग्नल पॉइंट लगना बाकी हैं। इसके लिए 16 – 17 फरवरी को बृहद स्तर पर कार्य होना है। इसके मद्देनजर पश्चिम रेल जोन ने मेगा ब्लॉक लिया है। जिसमे कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गए हैं। यदि इन तिथियों में आपने अपनी रिश्तेदारी में जाने का प्लान बनाया है तो इस बात कि पड़ताल जरूर कर लें कि उस दिन आपकी ट्रेन है कि नहीं। जनहित में khabarlive24 उन ट्रेनों कि जानकारी दे रहा है जो 16 -17 फरवरी को परिवर्तित मार्ग में चलेंगी। यानी कि ये ट्रेनें पिपरिया से जबलपुर के बीच रद्द रहेंगी। जो ट्रेनें इन दो दिनों में नरसिंहपुर होकर नहीं आएँगी या जाएंगी उनके बारे में जानकारी के लिए हम ये लिस्ट प्रकाशित कर रहे हैं ।