Khabar Live 24 – Hindi News Portal

एक माह से नहीं है मुख्यालय में त्रिकुट काढ़ा, लोग हो रहे परेशान

 नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय के आयुष विभाग में पिछले एक माह से त्रिकुट काढ़ा न होने से लोग परेशान हो रहे हैं। जबकि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य की दृष्टि से लोगों को त्रिकुट काढ़े को पीने के लिए प्रेरित कर रही है, जिससे इसका उपयोग करने वाले व्यक्तियों मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े तथा इम्यूनिटि सिस्टम मजबूत होने से उसके कोरोना से संक्रमित होने की आशंका घट सके। किन्तु इस समय जब जिले में कोरोेना का कहर जारी है तब लोगों को यह प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में आयुष अस्पताल में बताया जा रहा है कि चूर्ण खत्म हो गया है। एक दो दिन में आ जायेगा। एक दो दिन करते करते एक माह से अधिक समय व्यतीत हो गया है किन्तु जिले में त्रिकूट चूर्ण नहीं आ पाया।