Khabar Live 24 – Hindi News Portal

अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जून

नरसिंहपुर. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग के प्रथम चरण के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख शुक्रवार 10 जून को अपरान्ह 3 बजे तक है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने और उनको निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन शुक्रवार 10 जून को अभ्यर्थिता से नाम वापसी से ठीक बाद होगा।
उल्लेखनीय है कि जिले के सभी 6 विकासखंडों में मतदान पहले चरण में शनिवार 25 जून 2022 को होगा। मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना शनिवार 25 जून को मतदान समाप्ति के पश्चात होगी। विकासखंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतों की गणना मंगलवार 28 जून को प्रात: 8 बजे से होगी। पंच/ सरपंच/ जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा गुरूवार 14 जुलाई 2022 को प्रात: 10.30 बजे से होगी। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण गुरूवार 14 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से होगा। जिला पंचायत सदस्य के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा शुक्रवार 15 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से की जायेगी।