सिवनी जिले के बंजारी के पास टकराये ट्रक, लगी आग, जिंदा जले दोनों ड्रायवर
सिवनी। बंजारी के पास दो ट्रक के टकराने से ट्रक में आग भड़क गई जिससे दोनो ही वाहनों के चालक आग की चपेट से अपने आपको बचा नहीं सके। सिवनी जिले में जबलपुर-नागपुर नेशनल हाइवे पर गुरुवार सुबह बंजारी घाट के पास दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए, जिससे दोनों ट्रकों में आग लग गई। हादसे में दोनों ट्रकों के ड्राइवरों की जलने से मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे से ट्रक के अगले हिस्से में आग भड़क गई, इस आग में दोनों वाहनों को चला रहे ड्राइवरों की जिंदा जल गए। जबकि दोनों ट्रक में सवार अन्य चार लोगों ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। गणेशगंज के बीच बंजारी के पास फोरलेन सड़क में नागपुर से जबलपुर जा रहा मौसंबी से भरा ट्रक वाहन क्र, यूपी 44 एटी 2881 डिवाइडर क्रॉस कर विपरीत दिशा जबलपुर से नागपुर की ओर चावल लेकर जा रहे ट्रक वाहन क्र. यूपी 73 ए 7701 में जा घुसा। तेज रफ्तार मौसंबी से भरे ट्रक ने डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी ओर सड़क से निकल रहे चावल से रोड़ ट्रक इतनी जोरदार टक्कर मारी की चावल से भरा ट्रक कई फीट तक घिसटते हुए सड़क में पलटकर दुघर्टनाग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के केबिन में हादसा होते ही आग भड़क गई।
हादसे के बाद दोनों ट्रक इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए कि इसमें सवार ड्राइवरों को वाहन से बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवरों की आग में जलने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक में सवार घायल क्लीनरों ने वाहन से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। चावल से भरे ट्रक में ड्रायवर सहित तीन लोग सवार थे। दूसरे ट्रक में ड्रायवर पिता के साथ बेटा कमल व क्लीनर उस्मान अली मौसंबी लेकर इलाहाबाद जा रहे थे।