पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट लिखाई थी कि 3-4 फरवरी की दरम्यानी रात किसी ने उसका ट्रक चोरी कर लिया है। मामले में जब पतासाजी शुरू हुई तो नरसिंहपुर से बरगी जबलपुर तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसमें चोरी किए गए ट्रक के साथ सफेद रंग की कार भी घटना के लिए उपयोग किया जाना पाया गया। विवेचना में पता चला कि ये कार जोगेश पिता बनारसी लाल विश्वकर्मा, सरस्वती कॉलोनी चेरीताल व बनारसी लाल पिता रूपनारायण विश्वकर्मा 62 वर्ष चेरीताल जबलपुर की थी, जिसने ट्रक चोरी की घटना को अंजाम दिया। ट्रक बरगी ढावे पर खड़ा किया गया था। पुलिस ने ट्रक को जब्त दोनों आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी द्वारा द्वारा चोरी किए गए ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग करने पर प्रकरण में धारा 467,468,471,34 भादवि का इजाफा किया गया है। दोनों को नरसिंहपुर लाकर न्यायालय में पेश किया गया। ट्रक की जब्ती और आरोपी की गिरफ्तारी में स्टेशन थाना प्रभारी अमित विलास दाणी, एसआई मुकेश बेसन, दवेंद्र, लक्ष्मी कुमार, सचिन तिवारी की विशेष भूमिका रही।