नरसिंहपुर: तुलसी मानस भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भगवान सहस्त्रबाहू जयंती
नरसिंहपुर। स्थानीय कलार हैहय क्षत्रीय समाज द्वारा भगवान राजराजेश्वर श्री सहस्त्रबाहू जयंती तुलसी मानस भवन हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में 101 दीप प्रज्जवलित कर भगवान का स्मरण पूजन विधि-विधान से किया गया। पूजा-अर्चन के साथ महिलाओं द्वारा छप्पन भोग अर्पित कर महाआरती का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने प्रस्तुति दी साथ ही रंगोली का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने समाज हित में सभी से कार्य करने का आव्हान किया व सांस्कृतिक व रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। कार्यक्रम में कोरोना काल में सक्रियता से कार्य करने वाले स्वजातीय बंधुओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गिरीश जायसवाल परिवार, डॉ. अमित चौकसे, विशाल राय, शैलेन्द्र राय सिल्लू, ईशान राय, सोमित महाजन सोनू, गगन राय, अभिनव चौकसे, रिया राय, साक्षी जायसवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं प्रतियोगी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल राय, सुरेश राय, विशाल राय, दीपक राय को पूर्व विधायक सुनील जायसवाल द्वारा शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता में महिलाओं का विशेष योगदान रहा।