नरसिंहपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसों का क्रम ठहरने का नाम नहीं ले रहा है।
आए दिन कोई न कोई हादसे में जिले के लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। ऐसा ही एक हृदय विदारक हादसा बरमान चौकी अंतर्गत सतधारा पुल के पास रविवार दोपहर घटित हुआ। हादसे में हैदराबाद जा रही एक कार ने बाइक चालक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चला रहे तेंदूखेड़ा बिलथारी के 50 वर्षीय बलराम पिता कोमल सिंह पटैल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक में सवार उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कमलाबाई गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में कार में सवार दंपती को भी चोटें आईं हैं। जानकारी के अनुसार ये हादसा बरमान-सतधारा के बीच पेट्रोल पंप के सामने हुआ। बरमान चौकी प्रभारी ओपी शर्मा के अनुसार दिल्ली से वाया सागर होते हुए हैदराबाद जा रही कार एमएच 15 जीए1917 के चालक ने बिलथारी से करेली की ओर जा रही बाइक को तेज गति से ओवरटेक करने की कोशिश की। जिसके कारण ये घटना घटित हुई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को डायल 190 की मदद से करेली के सामुदायिक अस्पताल भेजा। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूरजकुंड में नहाने पहुंचा नरसिंहपुर का युवक डूबा, तलाश जारी
रविवार को सतधारा के पास नर्मदा के सूरजकुंड में दोस्तों के साथ स्नान करने पहुंचा नरसिंहपुर के पाठक वार्ड का 35 वर्षीय युवक हेमंत राजपूत गहरे पानी में पहुंचने के कारण डूब गया। घटना की जानकारी मिलने पर बरमान पुलिस द्वारा स्थानीय मछुआरों, नोरिया समाज के गोताखोरों के साथ रेस्क्यू चलाया जा रहा है। फिलहाल डूबे युवक का पता नहीं लग सका है।