उत्तरप्रदेश : धर्मांतरण कराने वाले दो गिरफ्तार, हिन्दुओं को मुस्लिम बनाने का आरोप
उत्तरप्रदेश। मूक बाधिर छात्रों व कमजोर आय वर्ग के लोगों को धन, नौकरी व शादी करवाने का लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले सिंडिकेट के दो लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। यूपी एटीएस के मुताबिक, दिल्ली से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने उत्तर प्रदेश में 1000 से अधिक हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवाया, इनमें गरीब और पिछड़ों के साथ ही बेघर, मूक-बधिर और बेसहारा महिलाएं शामिल हैं। गाजियाबाद में दर्ज एक केस की जांच के बाद एक एक कर परते खुलती चली गईं और अब यह बड़ा खुलासा हुआ। यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार के अनुसार, गिरफ्तार कर आरोपियों को लखनऊ लाया जा रहा है। यूपी एटीएस को आशंका है कि इस काम में विदेश फंडिंग भी लगी हो सकती है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुफ्ती काजी जहांगीर आलम कासमी पुत्र ताहिर अख्तर निवासी ग्राम जोगाबाई, जामिया नगर, नई दिल्ली व मोहम्मद उमर गौतम पुत्र धनराज सिंह गौतम निवासी बाटला हाउस, जामिया नगर, नई दिल्ली के रूप में हुई है।